कश्यप सन्देश

6 February 2025

ट्रेंडिंग

दिव्यांग जनों के कल्याण हेतु सक्षम स्पीच हियरिंग एंड ऑटिज्म केयर सेंटर का हुआ भव्य उद्घाटन

कानपुर दक्षिण क्षेत्र स्थित सक्षम स्पीच हियरिंग एंड ऑटिज्म केयर सेंटर (ए रिहैबिलिटेशन सेंटर फॉर स्पेशल चिल्ड्रन) Livvey wings foundation, का मुख्य अतिथि संजय उपाध्याय द्वारा फीता काटकर सुभारम्भ किया गया।आगे मुख्य अतिथि ने कहा कि यह सेंटर दिव्यांग जनों के शारीरिक एवं मानसिक रूप से ग्रषित लोगों के लिए अच्छा और किफायती दर पर ट्रीटमेंट एवं एजुकेशन दिया जायेगा जो कानपुर का उत्कृष्ट सेंटर सावित होगा।
सेंटर पर पहुंचने के लिए बारदेवी और नौबस्ता के बीच उस्मानपुर गौशाला चौराहा नियर किदवई नगर मेट्रो स्टेशन के समीप 68 A, गोवर्धन में स्थित है।आज सेंटर का भव्य उद्घाटन विधि विधान से पूजनअर्चन कर किया गया।
सेंटर के प्रो. कपिल मुनि दुबे ने बताया कि एक साथ श्रवण बाधित, अस्थि बाधित और मानसिक रूप से समस्या ग्रस्त विशेष बालकों के निदान के लिए मील का पत्थर साबित होगा। समाज में दिव्यांग लोगों के उपचार के लिए यह केंद्र उपयोगी रहेगी तथा समाज में ऐसे लोगों की सेवा करना ही धर्म है। दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण हेतु केंद्र में सभी प्रकार के दिव्यांगों की समस्याओं का निदान कर समाज के मुख्य धारा से जोड़ने में सहायक रहेगा l इस समय लगभग 41 लाख दिव्यांग व्यक्ति हैं जिसमें 20% लोगों को चलने फिरने में समस्या 19% दिव्यांगों को सुनने और देखने में समस्या ग्रस्त हैं,7 प्रतिशत श्रवण बाधित और 6% मानसिक रूप से बाधित है l उत्तर प्रदेश दिव्यांगों की संख्या में प्रथम स्थान है l इस केंद्र के निदेशक प्रो कपिल मुनि दुबे जी एवं प्रबंध निदेशक कुमार सोनू ने श्रवण बाधित वाणी वाधित तथा मानसिक ग्रस्त व अस्थिबाधित लोगों की सभी प्रकार की समस्याओं के लिए स्पीच थेरेपी,ऑक्यूपेशनल थेरेपी, फिजियोथैरेपी तथा स्पेशल एजुकेशन के माध्यम से बच्चों का निदान कर बेसिक ज्ञान भी सिखाया जाएगा तथा आभार ज्ञापन भी किया।इस अवसर पर डॉ नीरज तिवारी,श्री संजय कुमार उपाध्याय, अंगद कुमार सिंह (ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट) रजनीकांत (विशेष शिक्षक),सूर्यप्रताप मिश्रा (विशेष शिक्षक) अखिल बाजपेई आदि उपस्थित रहे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top