कश्यप सन्देश

6 February 2025

ट्रेंडिंग

कानपुर आईएमए अध्यक्ष डॉ.नंदनी रस्तोगी को उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

कानपुर नगर आई.एम.ए. कानपुर शाखा द्वारा आज दिनांक 24 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार, को ” टेंपल ऑफ सर्विस, सेमिनार हाल आईएमए 37/7, परेड कानपुर में दोपहर 1:30 बजे “आई.एम.ए. मुख्यालय से आई.एम.ए. कानपुर को प्राप्त विभिन्न पुरस्कारों” के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, सचिव डॉ. विकास मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ. कुणाल सहाय, आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी के सहायक निदेशक डॉ. विकास शुक्ला (2023-2024), डॉ. (स्क्वाड्रन लीडर) सुनीत गुप्ता, प्रशिक्षक सीपीआर और डॉ. प्रदीप टंडन, सीपीआर, आईएमए कानपुर द्वारा संबोधित किया जाएगा।

आई०एम०ए० कानपुर को के पदाधिकारियों को कहते हुए हर्ष की अनुभूति होती है की विगत वर्ष 2023-24 में IMA कानपुर द्वारा विभिन्न क्षेत्र में किए गए कार्य मुख्यतया जन जागरण कार्यक्रम, मेडिकल कैंप्स, नि:शुल्क मेडिकल कैंप्स, डॉक्टर के लिए नवीनतम वैज्ञानिक संगोष्टियां, सी पी आर workshop, खेल कूद और डॉक्टर के स्वास्थ्य के प्रति इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स का आयोजन एवं कल्चरल कार्यक्रम इत्यादि । आई म ए भवन और उसके ऑडिटोरियम को कंप्लीट करने का बीड़ा अध्यक्ष ने उठाया था।

आई एम ए कानपुर की वर्तमान अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी को देश के आई एम ए हेडक्वार्टर ने देश भर में आई एम ए के 1800 ब्रांचों और करीब साढ़े चार लाख सदस्यों में आई एम कानपुर की अध्यक्ष डॉ नन्दिनी रस्तोगी को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु बेस्ट IMA प्रेसिडेंट ऑफ़ ए लोकल ब्रांच का नेशनल अवार्ड प्रदान किया है। यह अवार्ड हमारे अध्यक्ष के साल भर की कठिन परिश्रम और मेहनत और समाज और डॉक्टर्स के प्रति उनकी कर्मठता का पुरस्कार है।

दूसरा पुरस्कार IMA कानपुर के सबसे बड़े साइंटिफिक प्रोग्राम यानि वैज्ञानिक संगोष्ठी IMACGP 2024 के लिए प्रदान किया गया।

आईएम ए सीजीपी एक मल्टीस्पेशलिटी वैज्ञानिक कार्यक्रम है जिसमें अलग-अलग विषयों के अलग-अलग मेडिकल विषयों के सर्वश्रेष्ठ वक्ता देश भर से आके कानपुर के डॉक्टर का ज्ञान वर्धन करते हैं। यह कानपुर का एक स्पेशल प्रोग्राम है जिसके लिए कानपुर को अक्सर स्टेट लेवल पर पुरस्कार प्राप्त होता है लेकिन इस बार IMACGP का नेशनल अवार्ड सहायक डायरेक्टर डॉक्टर विकास शुक्ला और सहायक सेक्रेटरी डॉक्टर विकास मिश्रा को प्रदान किया गया है। यह हमारे । MA कानपुर के साइंटिफिक कमेटी के लिए एक गर्व का विषय है।

तीसरा और एक स्पेशल पुरस्कार Dr. AK SINHA सेवा अवॉर्ड कानपुर IMA के सदस्य एवं प्राणउदय संस्था के डॉक्टर सुनील गुप्ता को सीपीआर ट्रेंनिंग वर्कशॉप के लिए प्रदान किया गया। डॉक्टर सुनील गुप्ता और डॉक्टर प्रदीप टंडन ने अब तक संस्था और IMA के साथ मिलकर 500 से ज्यादा सीपीआर वर्कशॉप का आयोजन किया विभिन्न स्थानों पर जैसे की शहर के अलग-अलग क्षेत्र में अस्पताल में थानों में इत्यादि इससे जनमानस में SUDDEN CARDIAC अरेस्ट होने पर कैसे आदमी को मेडिकल उपचार मिलने तक जीवित रखा जाए इसकी ट्रेनिंग दी जाती है

इस नेक काम के लिए नेशनल हेडक्वार्टर ने डॉक्टर सुनीत गुप्ता को यह नेशनल अवॉर्ड दियाl*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top