
पहसा (मऊ) विकासखंड रतनपुरा के गहना गाँव निवासी रामबचन उर्फ बेचन पुत्र राजदेव ने जिलाधिकारी को पत्र देकर अपनी संक्रमणीय भूमिधर भूमि गाटा संख्या802,रकबा 0.2510हेक्टेयर का अधिग्रहण कर उसमें रास्ते एवं शारदा सहायक नहर का निर्माण किए जाने के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा मुआवजा न प्रदान करनें की समस्या से निजात दिलाने की माँग किया है।उसने अपने पत्र में जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि उक्त भूमि का मूल्यांकन कराकर उसे मुआवजा उपलब्ध करा कर उसे न्याय दिलाने की कृपा करें। अपने प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने कहा है कि बंदोबस्त के विशेष विवरण में उस भूमि को रास्ते एवं नहर के रूप दर्ज कर दिया गया है जबकि खतौनी में वर्तमान समय में वह भूमि उसके नाम से है। साथ ही उक्त गाटा संख्या 802 रकबा 0.2510 हेक्टर की क्षतिपूर्ति या मुआवजा प्रार्थी को अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। उक्त के संबंध में उसने मुख्य सचिव राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, आयुक्त आजमगढ़, मंडल आजमगढ़ एवं भूमि संरक्षण विभाग मऊ को भी प्रार्थना पत्र प्रेषित किया है। परन्तु अभीतक कोई सुनवाई नहीं हुई है।