


कानपुर, 31 जनवरी (शुक्रवार) – कानपुर बार एसोसिएशन के तत्वावधान में “जनपदीय अधिवक्ता संस्थाओं के गौरवमयी इतिहास पर परिचर्चा, नव निर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत एवं कर्तव्य बोध स्मरण” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कानपुर बार एसोसिएशन के भूमितल स्थित हाल में अपराह्न 1:00 बजे संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनहरण गोपाल अवस्थी (पूर्व महामंत्री एवं अध्यक्ष, कानपुर बार एसोसिएशन) ने की। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार बाजपेयी (पूर्व अध्यक्ष, द लॉयर्स एसोसिएशन एवं कानपुर बार एसो.), बलजीत सिंह यादव (पूर्व कानपुर नगर अध्यक्ष, कानपुर बार एसोसिएशन) तथा अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कानपुर की अधिवक्ता संस्थाओं के समृद्ध इतिहास एवं उनकी समाज में भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।
विशिष्ट अतिथियों ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों की याद दिलाई और अधिवक्ता समुदाय को एकजुट होकर न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहयोग देने की अपील की।
इस आयोजन में कानपुर के कई वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन एड. प्राण नाथ मिश्रा के सोजन्य में किया गया। अंत में, सभी अतिथियों और उपस्थित अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।