


कानपुर। दक्षिण खेत्र स्थित श्यामनगर के राधिका विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण वसंत पंचमी के अवसर पर वसंत उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतीकरण करते हुए वसंत उत्सव के उल्लास पूर्ण नृत्य किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवराम सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा ,संजय कटियार जिलामंत्री भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण,पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ दिवाकर मिश्रा, अजय मोहन शुक्ला, डॉ अंगद सिंह आदि रहे विद्यालय के प्रबंधक बी एल पाण्डेय और प्रधानाचार्य आशीष पाण्डेय ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।