
कानपुर नगर महर्षि कश्यप निषादराज गुह जन्मोत्सव पर कश्यप निषाद आदिवासी कल्याण समिति रजि के तत्वावधान आयोजित सामूहिक विवाह हेतु सी ब्लॉक गुजैनी में परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें विवाह योग्य युवक युवतियों अपने अभिवाहकों के साथ सम्मेलन में शामिल हुए और अपना-अपना बायोडाटा संस्था में समायोजित किया बता दें कि कश्यप निषाद आदिवासी कल्याण समिति विगत कई वर्षो से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर रहा है यह समिति द्वारा 15वां सामूहिक विवाह आयोजन है जो 5 अपैल 2025 को रामलीला मैदान रायपुरवा चंद्रिका देवी मंदिर के पास कानपुर में आयोजित किया गया है इस वर्ष परिचय सम्मेलन का चौथा सम्मेलन है इसके पहले मिश्रा कालोनी शुक्लागंज, गोविंद नगर, हरजिंदर नगर में आयोजित किया गया था।आज पांच जोड़ों ने विवाह हेतु अपना पंजीकरण कराया और विवाह के इच्छुक युवाओं ने अपना बायोडाटा जमा कराया। इस अवसर पर आयोजक राजू कश्यप एडवोकेट ने बताया कि समिति द्वारा निशुल्क वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं पंजीयन कराया जा रहा है जरुरतमंदों को लाभान्वित करने में संस्था हमेशा आगे रही है। अध्यक्षता कर रहे गंगा राम कश्यप ने कहा कि हम सभी मिलकर संगठन को मजबूत करने और गरीब कन्याओं को सामाजिक और आर्थिक स्थिति में मजबूत करने का अवसर प्रदान करते हैं सामूहिक विवाह के माध्यम से मान सम्मान के साथ विदा किया जाएगा।इस अवसर पर राजू कश्यप एडवोकेट, गंगा राम कश्यप राजबहादुर धुरिया, राजेश कुमार,नंद किशोर कश्यप, कृष्णा श्रीवास्तव, गजोधर प्रसाद कश्यप, अरुण गौड़, मुन्ना लाल गोंड, धर्मेंद्र गौड़,शिव प्रसाद कश्यप,आदि कार्यक्रम में शामिल हुए।