
इटावा 5 सितंबर। सहकारिता को मजबूत बनाने और सदस्यता अभियान को गति देने के उद्देश्य से आज जिंक्स होटल, ग्वालियर बाईपास रोड, इटावा में सहकार भारती की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर चर्चा की गई और आगामी 5 अक्टूबर को लखनऊ स्थित सहकारिता भवन में आयोजित बी पैक्स सम्मेलन को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में पैक्स प्रमुख सुरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि इटावा जनपद से 20 सहकारी समितियों के प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे। साथ ही संगठन को सशक्त करने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों के गठन पर भी विचार-विमर्श हुआ। विभाग संयोजक नीरज त्रिपाठी ने दुग्ध प्रकोष्ठ, श्रम प्रकोष्ठ, एसएसजी प्रकोष्ठ तथा जलवायु पर्यावरण प्रकोष्ठ गठित कर उन्हें सक्रिय करने का सुझाव दिया।


सदस्यता अभियान पर बोलते हुए प्रदेश मंत्री कैलाश निषाद ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बहुत ऊर्जावान हैं, लेकिन सदस्यता में वृद्धि आवश्यक है। उन्होंने सभी से मिलकर सदस्यता बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे इटावा जनपद में सहकारिता को नई दिशा मिल सकेगी।
बैठक के बाद प्रदेश मंत्री कैलाश निषाद ने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड, चांदनपुर बढ़पूरा का निरीक्षण किया। समिति कार्यालय में अध्यक्ष ब्रह्म कुमार मिश्रा, सचिव एवं एकाउंटेंट हरिओम से वार्ता कर समितियों की समस्याओं पर चर्चा की और समिति को सहकार भारती की सदस्यता दिलाई।
बैठक में प्रदेश मंत्री कैलाश निषाद के साथ विभाग संयोजक नीरज त्रिपाठी, बी पैक्स प्रमुख सुरेंद्र सिंह सेंगर, जिला अध्यक्ष दीपनारायण शुक्ला, जिला महामंत्री अभिषेक राजपूत, महिला प्रमुख सुनीता पाल, श्याम वीर कठेरिया, प्रमोद कुमार कश्यप, श्याम पाठक, मधु, अभिषेक शर्मा, अजय मिश्रा, सुनील कुमार, मन्नालाल शंखवार सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में सहकारिता के विस्तार, सदस्यता वृद्धि और संगठन को जनपद स्तर पर मजबूत करने के लिए रणनीतिक चर्चा की गई।