कश्यप सन्देश

20 October 2025

ट्रेंडिंग

सनातन सेवा सत्संग का दीपावली मिलन 26 अक्टूबर को, हर्षोल्लास से मनाया जाएगा

लक्ष्मी नारायण मंदिर परमपुरवा में होगा आयोजन, संत समागम व वैवाहिक परिचय सम्मेलन रहेंगे आकर्षण

कानपुर दक्षिण, रविवार 19 अक्टूबर।
सनातन सेवा सत्संग की बैठक रविवार को बर्रा स्थित इंडियन कल्चर केयर स्कूल में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनीता गुप्ता, माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग तथा विशिष्ट अतिथि श्री विजेंद्र मक्कड़, अध्यक्ष सनातन संगम उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय बाजपेई (जिला संयोजक, भाजपा) ने की तथा संचालन राजेश दीक्षित कक्का ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक व प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य सुधीर भाई मिश्र ने बताया कि संस्था का 14वां स्थापना दिवस एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह आगामी 26 अक्टूबर 2025 को लक्ष्मी नारायण मंदिर, परमपुरवा में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का प्रथम सत्र प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों के अभिभावकों का परिचय सम्मेलन आयोजित होगा।
कार्क्रम का संयोजक पवन तिवारी, नवीन चतुर्वेदी, ओमकांत त्रिपाठी एवं राकेन्द्र मोहन तिवारी ने बताया कि पंजीकरण प्रातः 11 बजे तक किया जाएगा। इसके बाद लेपटॉप से कुंडली मिलान और विद्वान आचार्यों द्वारा मेलापक कराया जाएगा। मध्यस्थता के लिए अनुभवी एवं प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहेंगे।

दोपहर 3 बजे से संत समागम एवं सम्मान समारोह
द्वितीय सत्र सायं 3 बजे से संत समागम एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस अवसर पर जयपुर, लुधियाना, नरसिंहपुर, जबलपुर, शुक्रताल, नैमिषारण्य, अयोध्या, कानपुर देहात, उन्नाव, मंधना, बिठूर सहित विभिन्न स्थानों से संत-महंतों, महामंडलेश्वरों और दंडी सन्यासियों का शुभागमन होगा।
संस्था द्वारा सभी संतों का पंचोपचार पूजन व सम्मान किया जाएगा।

शाम 6 बजे विनय व्यास देंगे भक्ति रस की प्रस्तुति
सांस्कृतिक समिति के अशोक शास्त्री, अखिलेश शुक्ला, रामू मिश्रा, अभय शंकर दुबे और शरद मिश्र ने बताया कि सायंकाल 6 बजे प्रसिद्ध भजन गायक विनय व्यास एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

तैयारियाँ पूरी, आमंत्रण जारी
समारोह के संयोजक चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, बृजेश शर्मा व सुखदेव शुक्ल ने बताया कि सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। व्यवस्थापक नियुक्त कर दिए गए हैं और दीपावली मिलन में सायं 3 बजे से सभी सनातनियों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है।

प्रचार-प्रसार अभियान जोर पर
मीडिया प्रबंधक आशीष कुमार दीक्षित, राजीव भट्ट, अतुल अवस्थी व श्याम बाबू शुक्ल ने बताया कि प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया, मंदिरों में बैनर, प्रमुख चौराहों पर होर्डिंग, वाहनों पर स्टीकर और पंपलेट वितरण किया जा रहा है।

‘सनातन रत्न सम्मान’ के लिए समिति गठित
संस्था द्वारा प्रतिवर्ष किसी विशिष्ट सनातनी व्यक्तित्व को “सनातन रत्न सम्मान” से अलंकृत किया जाता है। इसके चयन हेतु डॉ. उमेश पालीवाल की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय समिति (विजय पंडित, गुलशन धूपर, अजय कुमार मिश्र, बलराम नरूला) का गठन किया गया है।

आभार एवं उपस्थिति
आए हुए अतिथियों का स्वागत उपेंद्र मिश्र व विजय कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक सी.बी. त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

बैठक में सुधीर शुक्ला शीलू, देवेश द्विवेदी, राजेंद्र अवस्थी, महावीर प्रसाद गुप्ता, के.बी. मिश्र, विनोद अवस्थी, गंगाराम पाल, अवधेश तिवारी, सतीश गुप्ता, सुभाष मिश्र, सतीश श्रीवास्तव, संजीव अवस्थी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, दिनेश मिश्र, चंद्रभान मिश्र, सीताराम वर्मा, सरला गुप्ता, नीलम निगम, रजनी चतुर्वेदी, कुसुम सक्सेना, भोले शंकर तिवारी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top