कश्यप सन्देश

22 October 2025

ट्रेंडिंग

जयसिंहपुर गाँव में समाजसेवी सादफल साहनी की पहल — आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग

मऊ। शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम उठाते हुए समाजसेवी सादफल साहनी ने मऊ जनपद के जयसिंहपुर गाँव में गुरुकुल (यज्ञशाला) के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग क्लास की शुरुआत की है।

यह कोचिंग प्रतिदिन स्कूल से छुट्टी के बाद लगाई जाती है, जिसमें गाँव के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्र-छात्राएँ नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सादफल साहनी की इस पहल से बच्चों में पढ़ाई को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

संस्था चेयरमेन सादफल साहनी
बच्चों को कोचिंग क्लास देती अध्यपिका

गुरुकुल में बच्चों को न केवल पढ़ाई कराई जाती है, बल्कि संस्कार, अनुशासन और नैतिक शिक्षा पर भी विशेष बल दिया जाता है। गाँव के अभिभावकों ने इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

सादफल साहनी ने बताया कि “शिक्षा ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है, हमारा उद्देश्य है कि गाँव का कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे।”जिसमे हमारी आमदनी का 30प्रतिशत बच्चों के नाम तथा गाँव केकुछ उद्योगपतियों का भी संस्था के ऊपर आशीर्वाद है

गाँव के लोग इसे एक प्रेरणादायक प्रयास मानते तो कुछ आर्थिक तंगी के कारण बच्चों को भेजनें में असमर्थ होते हुए भेजते हैं तथा सादफल साहनी के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top