कश्यप सन्देश

25 October 2025

ट्रेंडिंग

DNT समुदाय को मिले उनका हक व अधिकार: प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ निषाद

कानपुर, संवाददाता।
राजकीय उन्नयन बस्ती, कल्याणपुर में रविवार को DNT डेवलपमेंट फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ निषाद ने जिला अध्यक्ष रामेश्वर सिंह के आवास पर विमुक्त-घुमंतू समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान समाज की मूलभूत समस्याओं के निराकरण और राजनीतिक-सामाजिक सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा की गई।

प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ निषाद ने कहा कि स्वतंत्रता के इतने वर्षों बाद भी विमुक्त-घुमंतू समाज अपने हक व अधिकारों से वंचित है। उन्होंने कहा कि इस समाज को शिक्षा, आवास, स्वास्थ्य, पहचान-पत्र, रोजगार तथा सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता दिलाने के लिए संगठन हर स्तर पर संघर्षरत रहेगा। साथ ही जिला एवं महानगर इकाइयों के सुदृढ़ निर्माण पर भी बल दिया गया।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने संगठन को बूथ स्तर तक विस्तार देने एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी सुशील शर्मा ने किया।

उपस्थित प्रमुख जन:
रामेश्वर सिंह (जिला अध्यक्ष), रामजी निषाद (साहनी), जगदीश सिंह भंतू,राजन भंतू,कमल सिंह एडवोकेट, संतोष, प्रेम कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सहित अन्य समाजसेवी व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top