

कानपुर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता जीत प्रताप सिंह का जन्मदिन सोमवार को बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर और देहात क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न वर्गों के लोगों, पत्रकार साथियों, धार्मिक गुरुओं व पारिवारिक मित्रों ने उनके निवास पर पहुँचकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं।
जन्मदिवस के मौके पर उपस्थित लोगों ने फूल-मालाओं, स्मृति चिन्ह और शुभकामना संदेशों के साथ सिंह का स्वागत किया। वातावरण में उत्साह, सौहार्द और सामाजिक एकता की झलक साफ दिखाई दी।
इस अवसर पर भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने अपने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जितना सम्मान और स्नेह मिला है, वह उनकी कल्पना से भी अधिक है।

उन्होंने कहा
मेरे जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मैं आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ। यह प्यार और विश्वास मेरे लिए प्रेरणा है और मैं समाज व संगठन के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करता रहूंगा।साथ ही उन्होंने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनका यह सहयोग और आशीर्वाद सदैव उनके साथ बना रहे।

