
कैसरगंज विधानसभा के ग्राम सभा रिठौडा में निषाद पार्टी की विशेष बैठक संपन्न
बहराइच।
13 जनवरी 2026 को प्रस्तावित “लखनऊ चलो” रैली को लेकर निषाद पार्टी की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में जिला बहराइच की पावन एवं क्रांतिकारी धरती पर लोकसभा कैसरगंज अंतर्गत विधानसभा कैसरगंज की ग्राम सभा रिठौडा में निषाद पार्टी की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से यह ऐतिहासिक संकल्प लिया गया कि 13 जनवरी को निषाद पार्टी की महिलाएं, माताएं एवं कार्यकर्ता हजारों की संख्या में कैसरगंज होते हुए लखनऊ पहुंचेंगे और अपने हक व अधिकारों की आवाज बुलंद करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार निषाद का कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि निषाद समाज अब अपने अधिकारों को लेकर पूरी तरह जागरूक हो चुका है और आने वाले समय में निषाद पार्टी एक सशक्त राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरकर सामने आएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से बलकेश निषाद, ओम प्रकाश निषाद, दीपेंद्र निषाद (विधानसभा अध्यक्ष), मनीष कश्यप (पत्रकार), खुशीराम निषाद (जिला उपाध्यक्ष), विनोद निषाद (सेक्टर अध्यक्ष), श्यामू निषाद, दुर्लभ निषाद, राम मनोहर निषाद, राम लखन निषाद, माधवराव निषाद, राजाराम निषाद, कृपा राम निषाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि 13 जनवरी का “लखनऊ चलो” आंदोलन ऐतिहासिक बनाया जाएगा और जिला बहराइच की क्रांतिकारी धरती से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचकर निषाद पार्टी की ताकत का प्रदर्शन करेंगे।
यह बैठक निषाद पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और जनआंदोलन को नई दिशा देने की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


