कश्यप सन्देश

9 May 2025

ट्रेंडिंग

राज्य स्तरीय निषाद जागरूकता महासम्मेलन 14 जून 2025 को पटना में आयोजित होगा
उत्तर प्रदेश मेंउठने लगी पूर्व सांसद फूलन देवी हत्या की CBI जांच की मांग  – मनोज निषाद प्रदेश अध्यक्ष(यू.NAF)
पटना में 14 जून को राज्य स्तरीय निषाद जागरूकता महासम्मेलन, नौ सूत्रीय मांगों को लेकर होगा आयोजन
फूलन देवी की हत्या की CBI जांच की मांग को लेकर गृह मंत्री को भेजा गया पत्र

सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन सम्पन्न

कानपुर दक्षिण क्षेत्र स्थित मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस मंदिर श्याम नगर के तत्वाधान में आयोजित सत्संग समारोह में राम जानकी मंदिर रावतपुर गांव के प्रांगण में श्री सतपाल जी महाराज की शिष्या साध्वी चंदन बाई जी ने कहा कि सत्संग मानव जीवन की धुरी है, जो अशांत मानव को शांत व धैर्यवान बनाता हैl शास्त्रों में लिखा हुआ है और बताया भी गया है कि शांत मानव के हृदय में होती है बाहर नहीं शास्त्रों में इशारा दिया गया हैl आगे संपदा बाई जी ने कहा कि इस संसार में जब-जब धर्म की हानि होती है, धर्म का बोल वाला बढ़ता है, तब -तब इस संसार में महान आत्माओं का आना होता हैl उनका एक ही काम है कि अंधकार को मिटाना और प्रकाश लाना l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेंद्र पाल, शालिनी शुक्ला, राजरानी गुप्ता शिवसागर कुशवाहा, माधुरी सैनी, अनिल गुप्ता गोलू पाल लक्ष्मी नारायण शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top