कश्यप सन्देश

2 July 2025

ट्रेंडिंग

एनएएफ प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ निषाद ने मनाई 26वीं वैवाहिक वर्षगांठ, परिजनों संग काटा केक

लखनऊ।
राष्ट्रीय निषाद संघ (एनएएफ) के प्रदेश अध्यक्ष व सहकार भारती के प्रदेश मंत्री कैलाश नाथ निषाद ने अपनी 26वीं वैवाहिक वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ परिवार संग मनाई। इस विशेष अवसर पर उन्होंने केक काटकर जीवनसाथी और परिजनों के साथ इस सुखद क्षण को साझा किया।

श्री निषाद ने अपने संदेश में कहा, “इस दांपत्य जीवन की सफलता में मेरी पत्नीश्रीमती जय सखी निषाद, और बच्चे अनुप्रिया सिंह, अभिषेक सिंह का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। उनके सहयोग और प्रेम के बिना यह यात्रा इतनी सुंदर नहीं हो सकती थी। इसके लिए मैं ईश्वर की विशेष अनुकंपा का आभार व्यक्त करता हूं।” तथा बुद्धपूर्णिमा पर देश के सेना के जवानो राजनीतिज्ञयों, समाज सेवाीयों अधिकारीयों एवं कर्मचारीगण व 140 करोड़ देशवासियों को बधाई दी।

इस अवसर पर उन्हें सामाजिक कार्यकर्ताओं, संगठन से जुड़े सहयोगियों और शुभचिंतकों ने भी बधाइयाँ दीं और उनके पारिवारिक जीवन की सुख-समृद्धि की कामना करता हुँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top