

कोलकाता।आज दिनांक 9 मई 2025 को अपने वैवाहिक जीवन की 28वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर केवट महारानी, परम पूज्यनीय लोकमाता रानी रासमनी द्वारा निर्मित कोलकाता स्थित माँ गंगा तट पर अवस्थित दक्षिणेश्वरी माँ काली मंदिर में पूजा-अर्चना कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस पावन अवसर पर सरयू केवट एवं उनकी धर्मपत्नी उषा देवी, अपनी दोनों सुपुत्रियाँ—अनामिका अन्नपूर्णा एवं सोनालिका अन्नपूर्णा के साथ उपस्थित रहे। माँ काली के चरणों में परिवार ने मिलकर अपने वैवाहिक जीवन की सफलता और भावी सुख-शांति हेतु प्रार्थना की।