कश्यप सन्देश

12 October 2025

ट्रेंडिंग

भारतीय गोंड समुदाय कल्याण समिति उ.प्र.ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

कानपुर, नवाबगंज मेहनती मार्ग क्षेत्र में भारतीय गोंड समुदाय कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश, सर्व आदिवासी समुदाय संयुक्त मोर्चा एवं अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के संयुक्त तत्वावधान में 9 अगस्त 2025 को विश्व आदिवासी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आदिवासी समाज के उत्थान, जागरूकता, सामाजिक समस्याओं एवं उनके समाधान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमलेश नारायण गोंड, पूर्व अपर आयुक्त व्यापार कर एवं समाजसेवी ने दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस मौके पर दशरथ प्रसाद गोंड, शिवशरण गोंड, धनीराम पैंथर, एडवोकेट विनोद पाल, कौशल वाल्मिकी, एडवोकेट राजू कश्यप, श्रीमती आर्चना निषाद, इंजीनियर कोमल सिंह, सुखलाल निषाद, उमेश कुमार गोंड, छांगुर राम गोंड, डॉ. चंद्रभूषण गोंड सहित कई सामाजिक एवं राजनीतिक हस्तियां उपस्थित रहीं।

आयोजन में डॉ. सुनील कुमार गोंड, सत्य प्रकाश गोंड, हरेन्द्र कुमार गोंड, रामनारायण निषाद, स्वामी नाथ गोंड, मुन्नालाल गोंड, दीनानाथ गोंड, शिवानंद गोंड, रामगोपाल गोंड समेत बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज की एकता, शिक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष आवश्यक है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top