


उन्नाव : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर श्रीमती तारा रानी कान्वेंट स्कूल देवारा खुर्द, मनोहर लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज देवरा कला, मनोहर लाल इंटर कॉलेज सरोसी तथा मनोहर लाल डिग्री कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन सरोसी में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर छात्राओं एवं प्रशिक्षणार्थियों ने परंपरागत रूप से पूर्व विधायक एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रामकुमार को राखी बांधी, तिलक लगाया और मिठाई खिलाई।
रामकुमार, जो कि अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता समता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेशनल एसोसिएशन फॉर फिशरमैन के राष्ट्रीय महासचिव हैं, ने इस अवसर को भाई-बहन के रिश्ते में निहित सुरक्षा, विश्वास और स्नेह का प्रतीक बताया। उन्होंने यम और यमुना की कथा सुनाकर छात्रों को आपसी रक्षात्मक भाव और भाईचारे का महत्व समझाया।




पूर्व विधायक ने छात्राओं को उपहार प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने, जीवन में सफलता पाने और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विद्यालयों के प्राचार्य डॉ. आर्या अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य सुनील कुमार वर्मा, मधुसूदन, सोनी यादव, प्रवक्ता शिवम मिश्रा, धर्मेंद्र प्रजापति सहित शिक्षकगण एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
छात्राओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अनुभव उनके जीवनभर याद रहेगा और उन्होंने श्री रामकुमार को संरक्षक के रूप में देखा।