कश्यप सन्देश

27 October 2025

ट्रेंडिंग

कानपुर में मत्स्य जीवी सहकारी संघ के सभापति वीरू सहानी ने की समीक्षा बैठक

कानपुर नगर कश्यप सन्देश।उत्तर प्रदेश मत्स्यजीवी सहकारी संघ लि., लखनऊ के सभापति वीरु साहनी ने सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों और समिति सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से भी वार्ता की।

सभापति ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी जिलों का भ्रमण कर यह देखा जा रहा है कि समितियाँ क्या काम कर रही हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ सही तरह से लोगों तक पहुँच रहा है या नहीं। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो और समिति की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए।

बैठक में खलासी लाइन समिति के सचिव गिरजा शंकर ने बताया कि जिले में कुल 16 समितियाँ कार्यरत हैं। यमुना नदी के कुछ खंडों में एक से अधिक समितियाँ गठित की गई हैं, जो नियमों के विपरीत है। इस पर सभापति ने संज्ञान लेते हुए निरस्तीकरण की बात कही।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना और मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई। सभापति ने बताया कि प्रधानमंत्री योजना के तहत महिलाओं को 60 प्रतिशत और पुरुषों को 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत जुलाई-अगस्त में खोले गए पोर्टल पर 13 आवेदन आए, जिनमें से 12 पात्र पाए गए।

सभापति वीरू साहनी को बुके भेंट कर स्वगत करते सचिव गिरिजा शंकर

सभा में विभागीय संसाधनों और कर्मचारियों की कमी पर भी चर्चा हुई। सभापति ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रमुख सचिव से वार्ता की जाएगी और समितियों को मज़बूत बनाने के लिए नई योजनाएँ शुरू की जाएँगी।

उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करेंगे और समितियों की स्थिति की समीक्षा कर मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) भगत सिंह, उपनिदेशक मत्स्य सुनीता वर्मा सहित समिति के अध्यक्ष, सचिव और सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top