
कश्यप सन्देश, सुजीत कुमार कश्यप
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पारदर्शिता तय कराने के साथ ही सरकार ने कर्मचारियों का मानदेय सुनिश्चित करने के लिए सभी पदों को चार वर्ग में विभाजित किया है। श्रेणी तीन के इलेक्ट्रीशियन, सुपरवाइजर के पदों पर न्यूनतम 22 हजार तो डाक्टर व इंजीनियर जैसे पदों पर कम से कम 40 हजार रुपये मानदेय दिए जाने का निर्णय लिया गया है। पारिश्रमिक की न्यूनतम दरें 20 हजार रुपये के साथ ही श्रेणीवार 22, 25 और 40 हजार रुपये तय की गई हैं।
श्रेणी एक में डाक्टर इंजीनियर सहित कुल आठ पद : श्रेणी एक में
शामिल आठ तरह के पदों में डाक्टर, इंजीनियर (एई व एसडीओ), लेक्चरर, प्रोजेक्ट आफिसर, एकाउंट आफिसर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट तथा रिसर्च आफिसर को न्यूनतम 40 जायेगा।लिए
आउटसोर्स के पदों को कुल चार श्रेणियों में बांटा गया
श्रेणी चार में सर्वाधिक 97, तीन में 17 व दो में 16 प्रकार के पद
चिकित्सकों की भर्ती के लिए एमबीबीएस, सहायक अभियंता
व सब डिविजनल इंजीनियर के लिए बी-टेक तथा लेक्चरर के लिए परास्नातक डिग्री होनी चाहिए। प्रोजेक्ट आफिसर के लिए गणित व भौतिकी में परास्नातक अथवा आपरेशनल रिसर्च, एकाउंट आफिसर के लिए एमकाम् के साथ ही अकाउंट में पांच साल का अनुभव अथवा चार्टर्ड एकाउंटेंट, असिस्टेंट आर्किटेक्ट के लिए आर्किटेक्ट में स्नातक तथा रिसर्च आफिसर के अर्थशास्त्र व वाणिज्य के साथ
ही गणित व सांख्यिकी में परास्नातकं होना जरूरी है।
श्रेणी दो के 16 पदों के लिए 25 हजार रुपये न्यूनतम पारिश्रमिक श्रेणी दो में शामिल 16 पदों के लिए न्यूनतम 25 हजार रुपये पारिश्रमिक तय है। इस श्रेणी में सीनियर असिस्टेंट, सीनियर स्टेनोग्राफर, सीनियर एकाउंटेंट, डाटा प्रोसेसिंग, आफिसर, ट्रांसलेटर, कल्याण अधिकारी, ड्राइंग टीचर, पीटीआइ टीचर, टीजीटी, ड्राफ्टमैन, एक्सरे टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, जेई, लीगल असिस्टेंट तथा सांख्यिकी अधिकारी जैसे पदों को शामिल किया गया है। इन पदों के लिए पद से संबंधित विषय में स्नातक, परास्नातक, बीएड, एलएलबी, डिप्लोमा अनिवार्य किया गया है।
श्रेणी तीन में 17 पदों के लिए कम से कम 22 हजार पारिश्रमिक : श्रेणी तीन में 17 पदों को शामिल करते हुए न्यूनतम 22 हजार रुपये पारिश्रमिक दिया जाएगा। इसमें जूनियर
असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट, टेलीफोन आपरेटर, स्टोर कीपर, फोटोग्राफर, डाटा इंट्री आपरेटर, लाइब्रेरियन, डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, फिटर, लैब असिस्टेंट, पैरा मेडिकल स्टाफ,J सुपरवाइजर, मैनेजर तथा ड्राइवर के पद रखे गए हैं।
श्रेणी चार में शामिल किए गए 97 प्रकार के पद सबसे अधिक 97 पदों को श्रेणी चार में शामिल करते हुए न्यूनतम पारिश्रमिक 20 हजार रुपये प्रस्तावित किया गया है। इस श्रेणी के पदों के लिए आठवीं और दसवीं पास होना अनिवार्य किया गया है। कार्यालय सहायक, लिफ्ट आपरेटर, लैब अटेंडेंट, रिकार्ड असिस्टेंट, अर्दली व अनुसेवक, स्टोर सहायक, नाई, मोची, राजमिस्त्री, मेट, निर्माण सहायक, लोहार, बढ़ई, क्रेन आपरेटर, पेंटर, धोबी, नाविक, क्लीनर, कुली, चौकीदार, माली, कुक, जमादार, फायर मैन तथा लाइब्रेरी अटेंडेंट जैसे पद शामिल हैं।

