
कानपुर कश्यप सन्देश। बिठुर रोड कल्याण पुरक्षेत्र राजकीय उन्नयन बस्ती मेंराज्यमंत्री असीम अरुण ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर को धन्यवाद, जिनके प्रयास से वर्ष 1952 में घुमंतू समाज के लोग आजाद हुए। 52 का उल्टा 2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस समाज को समझा व ताकत दी। सशक्त घुमंतू मिशन के साथ सेवा होगी। हर काम की गारंटी मिलेगी। जमीन दी जाएगी। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास मिलेगा। घुमंतू बोर्ड हमारी चिंता करेगा। योजनाएं जमीन पर लागू हो रही हैं या नहीं, इस पर निगाह रखेगा। गुरुवार को राजकीय उन्नयन बस्ती बिठूर रोड कल्याणपुर में यह बातें समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहीं।


विमुक्ति जाति विकास परिषद की ओर से आयोजित विमुक्ति जाति दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि
राज्यमंत्री असीम अरुण को स्मृति चिह्न से कमेटी के पदाधिकारीयों स्वागत सम्मान किया
घुमंतू समाज के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम हो रहा है। परिषद के अध्यक्ष संतोष कुमार ने मंत्री को पत्र देकर कहा कि इंदिरा नगर रोड व गौतम बुद्धा पार्क रोड पर बची शेष भूमि मेहनतकश परिवारों को मिले। कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार समेत समाज के लोग रहे।