कश्यप सन्देश

19 September 2025

ट्रेंडिंग

मऊ के अदरी मोड़ पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

मऊ। कश्यप सन्देश सदानंद गोंड ब्यूरो।बुधवार सुबह मऊ जिले के अदरी मोड़ पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में अनिल राजभर (42 वर्ष) निवासी ग्राम सबदलपुर, थाना भीमपुरा, जनपद बलिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार शिवानंद (20 वर्ष) निवासी शाहपुर इंदिरा पूर्व केबिन गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक तेज गति में मोड़ पर नियंत्रण खो बैठीं, जिससे टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि अमित राजभर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घायल शिवानंद को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके हाथ और पैर की हड्डियां टूट गई हैं तथा उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतक अमित दो बच्चों के पिता थे। उनका बड़ा बेटा 16 वर्ष का जबकि छोटा 2 वर्ष का है। उनकी मौत से परिवार में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों ने बताया कि अदरी मोड़ पहले भी हादसों के लिए कुख्यात है और प्रशासन से वहां गति नियंत्रण, संकेतक और सुरक्षा उपाय लागू करने की मांग की है ताकि आगे ऐसे हादसे रोके जा सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top