
निवाड़ी पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
निवाड़ी, मध्य प्रदेश।
निवाड़ी जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारों के प्रति अपनाई जा रही भाषा शैली और व्यवहार से संबंधित शिकायतों को लेकर आज जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कप्तान साहब को समस्त पत्रकारों की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया। पत्रकारों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से रखते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा अपनाई जा रही भाषा और कार्यशैली से पत्रकारों का मनोबल गिर रहा है और उनके पेशेवर कर्तव्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
ज्ञापन सौंपते समय पत्रकारों ने आग्रह किया कि पुलिस प्रशासन संवाद, सहयोग और सम्मानपूर्ण व्यवहार को प्राथमिकता दे ताकि जनहित से जुड़े समाचार निर्भीकता से प्रकाशित किए जा सकें। पत्रकारों ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में प्रेस की स्वतंत्रता अत्यंत महत्वपूर्ण है और उसका संरक्षण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर
डॉ. सुभाष रायकवार, जिला कार्यवाहक एवं अध्यक्ष, अपना दल (एस), निवाड़ी, बुंदेलखंड ब्यूरो, कश्यप संदेश ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। यदि उनका सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाएगी तो समाज में जानकारी का प्रवाह बाधित होगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से संवाद और सहमति के साथ काम करने की अपील की।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिले के कई पत्रकार उपस्थित रहे और उन्होंने एकजुट होकर अपने अधिकारों व सम्मान की रक्षा हेतु आवाज़ बुलंद की।