कश्यप सन्देश

19 September 2025

ट्रेंडिंग

पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई

उन्नाव:- जनपद उन्नाव के कटरी क्षेत्र में गंगा नदी के उफान से कई गाँवो में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ से प्रभावित गाँव के लोग अपना घर छोड़कर पास के किसी ऊंचे स्थान पर डेरा डाल रहे हैं उनकी मदद के लिये समाजवादी पार्टी से पूर्व सदर विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, भीम यादव, प्रांशु यादव ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई।

इस दौरान ग्राम बहरौला, टपरा, महानन्दपुरवा, बेनीपुरवा में श्याम लाल प्रधान पति बहरौला, हरपाल यादव, नन्हके यादव, धर्मेंद्र, जगदीश, साहबलाल के माध्यम से भोजन वितरित किया गया।

ग्राम आठभुसौली, जगदीशपुर, जगाखेड़ा, सुब्बाखेड़ा में अकरम पूर्व प्रधान बिधनू, गंगाप्रसाद यादव पूर्व प्रधान जगदीशपुर, गोविन्द, विनोद, सुरेंद्र, राजपूत, प्यारेबाबा, संदीप के माध्यम से भोजन वितरित किया गया।

ग्राम मरौदा सूचित, मरौदा मझवारा, पनपथा, गंगादीनपुरवा विनोद कुमार, प्रकाश, रामशंकर, डल्ला, मनोहर निषाद बीडीसी, रामनरेश रावत बीडीसी, कल्याण के माध्यम से भोजन वितरित किया गया।

ग्राम देवीपुरवा में विनोद निषाद सुपुत्र नेवाजी निषाद पूर्व प्रधान देवीपुरवा, डॉ. राजू निषाद के माध्यम से भोजन वितरित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top