कश्यप सन्देश

19 September 2025

ट्रेंडिंग

कानपुर में मुख्यमंत्री के नाम ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने की  7सूत्रीय मांग, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिलाअध्यक्ष कानपुर नगर ग्रा.प.ए.ने ग्रमीण पत्रकारों हेतु दारुल सफा में भवन सहित, आयुष्मान, पेंशन, उत्पीड़न, प्रकिर्तिक आपदा में पांच लाख, की बीमा

कानपुर नगर। मंडल अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव एवं जिला अध्यक्ष आरसी निषाद के नेतृत्व आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी गण एवं सदस्य जनों ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन पर कानपुर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन इस जिलाध्यक्ष आर सी निषाद ने कहा की
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से संबद्ध पत्रकार प्रदेश के सुदूर अंचलों में आम जनमानस की समस्याओं को उठाने और शासन-प्रशासन तक पहुंचाने तथा शासन की विकासोन्मुख प्राथमिकताओं को अपने अपने अखबार के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, तथा कठिन

परिस्थितियों में भी ग्रामीण पत्रकारिता को लोकतंत्र की सशक्त धारा को बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभा रहे है।

अतः ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं और उनके कल्याण से जुड़ी निम्नलिखित मांगों पर शासन स्तर से गंभीरता से विचार कर आवश्यक निर्णय लिया जाना नितांत आवश्यक है-

1-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के लिए राज्य मुख्यालय लखनऊ में शासन की ओर से, अन्य संगठनों की भांति कार्यालय हेतु भवन का आवंटन दारुलसफा या ओसीआर में किया जाए। जिससे सुदूर जनपदों से आने वाले पत्रकारों को रुकने तथा प्रदेश स्तरीय बैठके करने की समस्या का निदान हो सके ।

2-मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ही ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए, ताकि वह और उनका परिवार मुफ्त कैशलेश इलाज करा सके। इस योजना में केवल अखबारों में कार्यरत संवाददाताओं को शामिल किया जाए, जिनकी सूची जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

3-ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल किया जाए। साथ ही लंबे समय से आंचलिक पत्रकारिता कर रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। इनकी सूची भी जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से तैयार की जाए।

4-ग्रामीण पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व जिला पुलिस के किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा अनिवार्य रूप से जांच की जाए, ताकि पत्रकारों का अनावश्यक उत्पीड़न रोका जा सके।
5-राज्य एवं जिला स्तर पर स्थायी समिति की भांति तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अफसरों के साथ ग्रामीण पत्रकारों की नियमित बैठकें कराई जाएं। शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी संबंधित तहसील अध्यक्षों को इसमें अनिवार्य रूप से शामिल किया जाय।

6-प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत ग्रामीण पत्रकार के परिजनों को किसान बीमा योजना की तरह तत्काल पाँच लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए, ताकि शोकग्रस्त परिवार को संकट की घड़ी में सहारा मिल सके। इसकी सूची भी जिला सूचना कार्यालय से तैयार की जाए ।

7-ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों की शिनाख्त कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। इसके लिए जिला स्तर पर स्थायी समिति की बैठक बुलाकर असली और फर्जी पत्रकारों की पहचान की जाए तथा चिन्हित व्यक्तियों को नोटिस देकर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए।

अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि उपरोक्त बिंदुओं पर सकारात्मक निर्णय लेकर ग्रामीण पत्रकारों को सम्मान और सुरक्षा प्रदान की जाए, जिससे वे निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें।इस मंडल अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष आर. सी.निषाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कश्यप जिला उपाध्यक्ष मुकेश कश्यप जिला महामंत्री राजबहादुर धुरिया, रमाकांत निषाद, गोविंद विश्वकर्मा तहसील सदर अध्यक्ष शिवनारायण सिंह, तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता तहसील महामंत्री जितेंद्र अवस्थी,अजय गुप्ता गिरजा शंकर कश्यप,प्रभात दुबे अमित सिंह, तहसील महामंत्री घाटमपुर साहिद खान, संजय कुमार, श्याम नारायण मिश्रा वीरेंद्र सिंह नर्वल तहसील बालाजी अवस्थी हरीश श्रीवास्तवलाखन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top