
सीतापुर। कश्यप सन्देश।मनीष धुरिया :पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार जनपद सीतापुर का धुरिया चिंतन शिविर (61) दिनांक 26 अक्टूबर 2025, रविवार को श्री सिद्धि विनायक मैरिज लॉन, लोहार बाग में सम्पन्न हुआ।

वयोवृद्ध समाजसेवी वैद्य बिन्द्रा प्रसाद धुरिया ने अध्यक्षता की तथा आयोजन शरामलखन धुरिया भाजपा नेता व पूर्व सभासद आशुतोष धुरिया उर्फ मोनू आर्या की देखरेख में हुआ। सीतापुर की सभी तहसीलों, नगर क्षेत्र, लखीमपुर-खीरी, लखनऊ व हरदोई से प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में सभासद किशोरी लाल धुरिया, धीरेश धुरिया कांग्रेस नेता, एडवोकेट संदीप धुरिया सपा नेता, मनोज कुमार गोंड मास्टर साहब गाजीपुर वाले सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। धुरिया जनजातीय परंपरा के अनुसार सुश्री नीलम गोंड द्वारा हल्दी-चावल तिलक कर सेवा जोहार किया गया। बड़ा देव पूजन, आरती सहित पुरखों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। सुमधुर पकवान के साथ प्रथम सत्र सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सामाजिक सशक्तिकरण और जनजातीय अधिकारों पर विचार हुआ।

