कश्यप सन्देश

31 October 2025

ट्रेंडिंग

संत शिरोमणि भगत बाबा नामदेव जी का 753वाँ प्रकाश पर्व श्रद्धा-उत्साह के साथ सम्पन्न

गुरुवाणी कीर्तन, कथा, अरदास एवं लंगर सेवा में उमड़ी संगत

कानपुर, 29 अक्टूबर (संवाददाता)। दक्षिण कानपुर स्थित गुरुद्वारा बाबा नामदेव जी, सब्जी मंडी किदवई नगर में बुधवार को कानपुर कक्षत्रिय टांक सभा (रजि.) द्वारा संत शिरोमणि भगत बाबा नामदेव जी महाराज का 755वाँ प्रकाश पर्व के अवसर पर दोपहरआज चरण सुहावा यात्रा नगर कीर्तन के उपरांत सध्या कालीन बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। भारी संख्या में संगतों ने पहुँचकर गुरुवाणी का रसास्वादन किया और सतगुरु की महिमा का कीर्तन सुना।

कार्यक्रम की शुरुआत सायं 6 बजे पाठ की अरदास के साथ हुई। इसके उपरांत पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थों ने 6:40 बजे से 8:45 बजे तक आत्मिक कीर्तन प्रस्तुत किया। ज्ञानी हरविन्दर सिंह (गंगा नगर) तथा भाई सुखप्रीत सिंह (लखनऊ) ने गुरुवाणी आधारित कथा के माध्यम से नामदेव जी की भक्ति और सेवा पर आधारित प्रेरणादायक संदेश संगत के समक्ष रखे।

समापन अवसर पर रहिरास साहिब का पाठ और सामूहिक अरदास की गई। तत्पश्चात सभी संगतों के लिए प्रसाद एवं लंगर की विशेष सेवा की व्यवस्था की गई, जिसका श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया।

गुरुद्वारा प्रबंधन समिति एवं कक्षत्रिय टांक सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुद्वारा भवन निर्माण कार्य लगातार प्रगति पर है। स्व. स. मोहन सिंह जस्सल जी की पुण्य स्मृति में गुरुद्वारा परिसर में लिफ्ट सेवा समर्पित करने की घोषणा भी की गई।

इस दौरान प्रधान स. रुपिंदर सिंह, मीत प्रधान सरदार चरणजीत सिंह, गुरुद्वारा प्रधान स. नीतू सिंह, सेक्रेटरी स. त्रिलोचन सिंह, खजांची स. सतेंद्र सिंह, स्टेज सेवा स. गुरदीप सिंह समेत सभा के सभी पदाधिकारी व सम्मानित संगत मौजूद रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top