कश्यप सन्देश

12 November 2025

ट्रेंडिंग

स्वदेशी चिकित्सा पद्धतियाँ हमारी संस्कृति की जड़ हैं : मंत्री डॉ. संजय निषाद

प्रतापगढ़।
जनपद के निरीक्षण भवन में आज इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मान्यता संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रयागराज मंडल संयोजक डॉ. श्याम देव एवं जनपद प्रतापगढ़ संरक्षक डॉ. आर. पी. सिंह के नेतृत्व में किया गया, जबकि मंडल सह संयोजक डॉ. अनिल कुमार बरनवाल ने संचालन का दायित्व निभाया।
मंत्री डॉ. संजय निषाद ने इस अवसर पर कहा कि

“स्वदेशी चिकित्सा पद्धतियाँ हमारी संस्कृति की जड़ हैं। इन्हें बढ़ावा देना केवल स्वास्थ्य सुधार का कार्य नहीं, बल्कि जनसेवा का एक सशक्त माध्यम है।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा देश के ग्रामीण और वंचित वर्गों तक सस्ती एवं प्रभावी स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाने की दिशा में उपयोगी सिद्ध हो सकती है।
इस अवसर पर डॉ. वी. डी. मौर्या, डॉ. मोहम्मद जावेद, डॉ. ए. के. सिंह, डॉ. भूपेंद्र पाण्डेय, डॉ. कमलेश, डॉ. अभय सिंह, डॉ. अग्रहरी समेत अनेक चिकित्सक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top