
गरीब व वंचित छात्रों के लिए शिक्षा का नया केंद्र बनेगा छात्रावास
लखनऊ।
आज बीकेडी, लखनऊ सीतापुर रोड निकट पॉलिटेक्निक स्थित वीर एकलव्य एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट (रजि.) द्वारा वीर एकलव्य छात्रावास के निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे श्री कैलाश नाथ निषाद, प्रदेश अध्यक्ष DNT डेवलपमेंट फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष / प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय निषाद संघ (नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिशरमेन, उत्तर प्रदेश)। उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में श्री राम निहाल निषाद, डायरेक्टर, ईरिडा (अक्षय ऊर्जा, भारत सरकार) ने भूमि पूजन कर छात्रावास निर्माण का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर श्री कैलाश नाथ निषाद ने कहा कि “वीर एकलव्य छात्रावास समाज के उन गरीब और प्रतिभाशाली बच्चों के लिए शिक्षा का द्वार बनेगा, जिन्हें आर्थिक अभाव के कारण पढ़ाई में कठिनाई होती है। यह संस्था निःस्वार्थ भाव से शिक्षा और संस्कार का संचार करेगी।”
कार्यक्रम में श्री योगेंद्र कुमार निषाद (ओएसडी, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश), श्री राजू निषाद (पुलिस उपाधीक्षक, डीएसपी), श्री सुनील कश्यप, इंजीनियर बिरेंद्र कुमार निषाद, श्री राम शंकर निषाद, श्री राम खिलावन बिंद सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

भूमिपूजन के पश्चात उपस्थित अतिथियों ने छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

