कश्यप सन्देश

kashyap-sandesh
27 July 2024

ट्रेंडिंग

निषाद: इतिहास, संस्कृति और ध्वनि के बारे में कहानी:मनोज कुमार मछवारा की कलम से
फूलन देवी का शहादत दिवस एवं जीतन साहनी का  शोक सभा का आयोजन
बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई महर्षि कालू बाबा की जयंती

लोकसभा प्रत्याशी राजा रामपाल को सभी ब्राम्हणों ने दिया जीत का आशीर्वाद।

इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी का रानियां में चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन

44 अकबरपुर लोकसभा के अर्न्तगत आज दिनांक 25 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार को अकबरपुर रनिया विधानसभा में इण्डिया गठबंधन के भव्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ।
आज अकबरपुर रनिया विधानसभा में समाजवादी पार्टी – कांग्रेस पार्टी – आम आदमी पार्टी – इण्डिया गठबंधन के भव्य विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन श्री दिलीप सिंह (कल्लू यादव – पूर्व सदस्य विधान परिषद), श्री कुलदीप संखवार (पूर्व मंत्री), श्री आलोक मिश्रा के द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर इण्डिया गठबंधन के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं सभी ने एक स्वर में इण्डिया गठबंधन को भारी बहुमत से विजयी बनाने एवं श्री राजाराम पाल को अकबरपुर लोकसभा का सांसद बनाने का संकल्प लिया। श्री दिलीप सिंह (कल्लू यादव – पूर्व सदस्य विधान परिषद) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोला कि इस लोकसभा चुनाव में श्री राजाराम पाल लाखों मतों से विजयी होंगे एवं अकबरपुर रनिया विधानसभा में सभी वर्गों का वोट श्री राजाराम पाल को मिलेगा उन्होंने बताया कि हर रोज इण्डिया गठबंधन के कार्यकर्ता टोलियां बनाकर अकबरपुर के टाउन एरिया एवं गाँव में भ्रमण करेंगे। उन्होंने बताया कि मौजूदा भाजपा सांसद ने अकबरपुर रनिया विधानसभा में न ही कोई विकास कार्य किया है न ही 10 साल में नजर आये हैं अब मौका आ गया है सदा जनता के बीच रहने वाले इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी श्री राजाराम पाल को भारी मतों से विजयी बनाने का। श्री कुलदीप संखवार (पूर्व मंत्री) ने बताया कि इस चुनाव में संविधान की रक्षा के लिये दलित समाज का 90 प्रतिशत वोट इण्डिया गठबंधन को जायेगा। श्री कुलदीप संखवार ने बताया कि जनता समझ चुकी है कि मायावती एवं भाजपा की मिली-भगत है अगर संविधान की रक्षा कोई कर सकता है तो वह श्री अखिलेश यादव एवं श्री राहुल गाँधी कर सकते हैं। इसीलिए दलित समाज इस चुनाव में एकतरफा इण्डिया गठबंधन को वोट करेगा। श्री आलोक मिश्रा जी ने बताया कि मौजूदा भाजपा सांसद द्वारा ब्राम्हण हित मे कोई कार्य नहीं किये गये एवं ब्राम्हणों की अनदेखी की गयी है इसीलिए इस लोकसभा चुनाव में कानपुर देहात एवं कानपुर नगर में ब्राम्हण समाज इण्डिया गठबंधन के साथ खड़ा है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री राजाराम पाल ने बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस लोकसभा चुनाव में अकबरपुर रनिया विधानसभा से ऐतिहासिक मतों से लीड करेंगे एवं अकबरपुर लोकसभा की जीत में अकबरपुर रनिया विधानसभा की सबसे महत्वपूर्ण भागीदारी होगी। श्री नीरज सिंह गौड़ ने बताया कि हर रोज विधानसभा कार्यालय से कार्यकर्ता टोलियों में निकलेंगे एवं घर-घर समाजवादी पार्टी – इण्डिया गठबंधन की नीतियों एवं विकास कार्यों का प्रचार करेंगे। कार्यालय उद्घाटन के बाद अकबरपुर रनिया विधानसभा के विभिन्न गाँव (जलालपुर, मुक्ततापुर, बड़ेपुरवा, ज्योलिस, वेवन, संगसियापुर, गढ़ेवा ठकुरान, हसनापुर, गहोलिया, बंजारन डेरा, भटौली, जगदीशपुर, सरायान, गढ़ेवा) में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ बैठक की गयी। उद्घाटन के अवसर पर प्रमुख रूप से श्री अरुण कुमार(बबलू राजा-जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कानपुर देहात), श्री अम्बरीश सिंह गौड़ (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस), श्री नरेश कटियार (जिलाध्यक्ष कानपुर देहात कांग्रेस), श्री बी.एन. पाल, श्री अमर सिंह पाल, श्रीमती विटान दिवाकर (चेयरमैन), श्री रामकिशोर दिवाकर, श्री सुरेश सक्सेना, श्री पवन यादव, श्री रामू दीक्षित आदि रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top