कश्यप सन्देश

kashyap-sandesh
27 July 2024

ट्रेंडिंग

निषाद: इतिहास, संस्कृति और ध्वनि के बारे में कहानी:मनोज कुमार मछवारा की कलम से
फूलन देवी का शहादत दिवस एवं जीतन साहनी का  शोक सभा का आयोजन
बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई महर्षि कालू बाबा की जयंती

समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा सर्व जातीय सामूहिक वैवाहिक समारोहों सम्पन्न

61जोड़ो के सामूहिक विवाह हेतु तीन लाख रुपए सहयोग राशि वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा की गई प्रदान

कानपुर कश्यप सन्देश । समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा बौद्ध धम्म संस्कार सर्व जातीय सामूहिक वैवाहिक समारोह मोतीझील लॉन गेट नंबर 3 में धूमधाम से सम्पन्न हुआ ।
यहां 63 जोड़ी के विवाह को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी इस मौके पर मोतीझील लॉन नंबर-3 भी दुलान की तरह सजाई गई थी बैठे जोड़ों को देखने व उन्हें आशीर्वाद प्रदान करने के लिये शहर की बड़ी हस्तियां मौजूद थीं
वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारंभ बौद्ध उपासक प्रेमी बौद्ध के संग मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी मुरारी लाल अग्रवाल चेयरमैन एमएलए ग्रुप का धनीराम पैंथर एवं संस्था के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
इसके उपरांत वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा गौतमबुद्ध व बाबा साहेब अम्बेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया तदोपरांत प्रेमी बौद्ध द्वारा बुद्ध एवं पंचशील का पाठ कराया अपने मंत्रोचरण से वर-वधू को एक दूसरे को आदर-सम्मान से परिजनों के साथ
बौद्ध धर्म की शपथ दिलाई गई तथा वर-वधू द्वारा एक दूसरे को जयमाल कर वैवहिक की रश्म निभाई गई वर-वधुओं के गले में जयपाल पड़ते ही समूचा मोतीझील बौद्धमय हो गया। भगवान गौतम बुद्ध की दया हो के नारों से उत्सवस्थान गूंज उठा यहां उपस्थित जनसमुदाय का भी भव्य स्वागत किया गया ठंडा पेय जल कोल्ड ड्रिंक, चाऊमीन व स्वादिष्ठ भोजन का भी लोगों ने आनंद लिया।

मुख्य अतिथि मुरारी लाल आमाल सभी वर वधु को आशीर्वाद देकर 1100 रुपए की राशि प्रदान की गई और अपने संबोधन इसमें कहा कि जिस तरह से संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मेरा सम्मान किया गया है मैं सदैव इनका आधारी रहूंगा।
और आगे भी संस्था के लिए हर संभव प्रयास करूगां वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा सामूहिक विवाह आयोजन हेतु समिति को तीन लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया गया है

वैवाहिक समारोह कार्य का संचालन प्रमुख रूप से विजय सागर एड ,आकाश सिंह बादल, राधेश्याम भारतीय ने किया। इस अवसर पर विजय कपूर चयर मैन दादा नगर इंडस्ट्रियल , पूर्वसांदद राजाराम पाल ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर वर वधु को चिरंजीवी पूर्णिमा होने का आशीर्वाद दिया मेहमानों की स्वागत में प्रमुख रूप से निर्मल एडवोकेट प्रदीप पैंथर सुरेंद्र ,लाला, बृजेश राहुल गौतम दीपक राज शुभम जायसवाल मोहम्मद रिजवान संतोष पैंथर, प्रोफेसर योगेश गौतम रोहित कुमार, रामचंद्र निषाद श्रीमती रमा गुप्ता श्रीमती मनीषा पैंथर सुनीता बहुत शकुंतला कमल अनीता सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसमें भाई कार्यक्रम का शुभारंभ बहुत उपासक प्रेमी जी बौद्ध के संग मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल चेयरमैन मा ग्रुप माननीय संजय गुप्ता जी अध्यक्ष राष्ट्रीय अविश चेतना मंच माननीय विजय कपूर अध्यक्ष दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया रांची से चंद जी कैबिनेट मंत्री असीम वरुण राज्य मंत्री स्वतंत्र व्यवहार उत्तर प्रदेश सरकार माननीय राजा रामपाल जी पूर्व सांसद मान्य आलोक मिश्रा निदेशक डीपीएस कानपुर माननीय अजीत सिंह सांगा विधायक अमिताभ बाजपेई जाट महेश त्रिवेदी विधायक मोहम्मद हसन भूमि माननीय सलीम बिश्नोई सोहेल अंसारी सतीश निगम कुलदीप शंखवार पूर्व राज्य मंत्री माननीय रामू जायसवाल सरदार रविंद्र सिंह अरोड़ा सरदार हरविंदर सिंह लड़ पास्टर जितेंद्र सिंह अजय बौद्ध अधीक्षक शैलेंद्र कुमार रामनरेश कुमार सुंदरम प्रबंधक एमडी गौतम कोमल सिंह हनी गुप्ता पैंथर धनीराम बौद्ध सहित अनेको वर्मा द्वारा तथागत बहुत गौतम बुध व परम पूज्य डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की चित्र की समक्ष दीप प्रज्वलित कर वर वधु के सुख में जीवन का आशीर्वाद दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top