मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में, भारत की पीवी सिंधु और अश्मिता चालिहा क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने दक्षिण कोरिया की यू. जिन सिम को और अश्मिता ने अमरीका की बीवेन झांग को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज किरण जॉर्ज का मुकाबला मलेशिया के जी. जिया ली से होगा।
पुरुष डबल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत की साई प्रतीक और कृष्ण प्रसाद गारगा की जोड़ी का सामना चीन के रेन शियांग्यू और ची तिंग हे की जोड़ी से होगा। महिला डबल्स में तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ताईवान की सुंग शुओ युन और चे यू की जोड़ी से खेलेगी।