कश्यप सन्देश

4 December 2024

ट्रेंडिंग

आदिवासी: सभ्यता के आदि निवासी :बाबू बलदेव सिंह गोंड की कलम से

आज महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई

नई दिल्ली: आज एक भव्य और ऐतिहासिक समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। इस समारोह में अनेक गणमान्य हस्तियां और वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

श्री नरेंद्र मोदी के साथ ही, उनके मंत्रिमंडल के प्रमुख सदस्यों ने भी शपथ ली। इनमें शामिल थे:

  • श्री अमित शाह
  • श्रीमती निर्मला सीतारमण
  • श्री नितिन गडकरी
  • श्री जे.पी. नड्डा
  • श्री राजनाथ सिंह
  • श्री शिवराज सिंह चौहान
  • श्री मनोहर लाल
  • डॉ. एस. जयशंकर
  • श्री एच.डी. कुमारस्वामी
  • श्री पीयूष गोयल
  • श्री धर्मेंद्र प्रधान
  • श्री जीतन राम मांझी
  • श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
  • श्री सर्बानंद सोनोवाल
  • डॉ. वीरेंद्र कुमार
  • श्री किनजरप्पु राम मोहन नायडु
  • श्री प्रह्लाद जोशी
  • श्री ज्वाल ओराम
  • श्री गिरिराज सिंह
  • श्री अश्विनी वैष्णव
  • श्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया
  • श्री भूपेंद्र यादव
  • श्री गजेंद्र सिंह शेखावत
  • श्रीमती अन्नपूर्णा देवी
  • श्री किरेन रिजिजू
  • श्री हरदीप सिंह पुरी
  • डॉ. मनसुख मांडविया
  • श्री गंगापुरम किशन रेड्डी
  • श्री चिराग पासवान
  • श्री सी.आर. पाटिल

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास और प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि वह सभी नागरिकों के कल्याण और राष्ट्र के निर्माण के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को बधाई दी और उनके साथ मिलकर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।

शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात सभी गणमान्य व्यक्तियों और उपस्थित जनसमुदाय ने प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्यों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top