कश्यप सन्देश

3 December 2024

ट्रेंडिंग

आदिवासी: सभ्यता के आदि निवासी :बाबू बलदेव सिंह गोंड की कलम से

हित संरक्षित रखने को एकजुटता रखें सरकारी योजनाओं की पूर्ण जानकारी रखें -पी एन बी।

कानपुर। अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक अधिकारी संगठन कानपुर ईकाई का 18 वां त्रि वार्षिक अधिवेशन लाजपत भवन में हुआ। बैंक व्यवसाय,प्रगति पर मुख्य अतिथि मंडल प्रमुख प्रेम चंद चौधरी ने प्रमुखता से विचारों को रखा। कार्यक्रम में अधिकारी हितों को संरक्षित रखने के लिए एकजुट होने पर जोर दिया गया तथा सरकार की योजनाओं की पूर्ण जानकारी रखकर ही कार्य करें। दिलीप साहा रविंद्र कुमार ने भी विचारों को रखा। अध्यक्षता अतुल सक्सेना ने की। ओम शरण वाइस प्रेसिडेंट जी, सेक्रेटरी राज कुमार, एसके पांडेय, अजय पाण्डेय, कपिल मिश्रा, सतीश, प्रभात मिश्रा अनिल मिश्रर प्रवीण सक्सेना, राजेश शर्मा, मुकेश अरोडा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top