हमें रोटी के रिश्ते को और मजबूत करना होगा-अमरपाल सिंह लोधी
कानपुर महानगर में कश्यप निषाद लोधी बिंद सामाजिक बंधुओ ने दिल्ली से आए हुए श्री अमरपाल सिंह संयुक्त आयुक्त, भारत सरकार के कानपुर आगमन पर सिद्धार्थ कंपाउंड कानपुर में लक्ष्य संगठन एवं कश्यप संदेश से जुड़े प्रबुद्ध जनों द्वारा पुष्प गुछ एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अमरपाल सिंह जी ने शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सौहार्द पर बल देते हुए कहा कि हमें अपने समाज को प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी के लिए आगे आना होगा। शिक्षा उन्नति की प्रथम और मजबूत सीढ़ी है। उन्होंने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि लक्ष्य के कार्यकर्ताओं के प्रयास से तुलनात्मक रूप से बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी बड़ी संख्या में सफल हो रहे हैं। राजनीति पर चर्चा करते हुए समवेत स्वर में खेद प्रकट किया गया कि लोधी एवं निषाद समुदाय की आबादी 14% से अधिक है किंतु कोई भी दल पर्याप्त भागीदारी नहीं देना चाहता। इसका कारण केवल यह है कि हम संगठित नहीं है। इसलिए हमें रोटी के रिश्ते को और मजबूत करने की आवश्यकता है। तत्पश्चात कश्यप संदेश के फाउंडर मनोज निषाद ने कहा कि जिस तरह से लक्ष्य संगठन शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है, हमें प्रगति के हर मोर्चे पर मेहनत और लगन से कार्य करना होगा लक्ष्य संगठन की रूपरेखा क्या है इसकी पूर्ण जानकारी समाज में पहुंचने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा । इसके उपरांत कानपुर जिला अध्यक्ष वी.बी वर्मा ने बताया कि लक्ष्य को और आगे बढ़ने का कार्य हम लोग करेंगे परंतु भविष्य के साथ-साथ वर्तमान पर भी हमें ध्यान रखने की आवश्यकता है राष्ट्रीय निषाद संघ के प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ एवं dnt के प्रदेश मीडिया प्रभारी रामजी निषाद से वार्ता में उन्होंने कहा की पूर्वांचल को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ाने के लिए शैक्षिक सेमिनार कर बच्चों की बौद्धिक विकास की आवश्यकता है जिसमें हम सब लोगों को मिलकर कार्य करना चाहिए।
विमुक्त, घुमंतू जनजाति विकास परिषद (अ०भा०) के बौद्धिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. बी के लोधी ने कहा कि देश के वास्तविक स्वातंत्र्य योद्धाओं के वंशज, जिन्हें विमुक्त जातियां कहा जाता है, वे अपनी मौलिक पहचान से वंचित हैं। भारत सरकार के अनेक निर्देशों एवं राज्य सरकार के पूर्व शासनादेशों के बावजूद उन्हें प्रत्येक जनपद में जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जा रहे हैं। यह बहुत ही दुखद है कि आजाद भारत में उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके ऊपर ब्रिटिश शासन-कालीन क्षेत्र प्रतिबंध लगा रखा है। जाति प्रमाण पत्र न होने के कारण उनके बच्चे शिक्षा एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लगातार वंचित हो रहे हैं। डॉ. लोधी ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति [समिति (सामान्य) अनुभाग-1, विधान भवन, लखनऊ, दिनांक 23 अगस्त 2023 ] के पत्र में स्वीकार किया है कि शासन की उदासीनता के कारण विमुक्त जातियों को योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। आगे कहा कि विमुक्त जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर अनेक बार प्रतिनिधि मंडल संबंधित माननीय मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर अनुरोध कर चुके हैं लेकिन उन्हें केवल आश्वासन दिया गया। इसलिए प्रदेश की विमुक्त जातियों के विभिन्न संगठनों ने 3 मार्च 2024 को घोषणा की थी कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मतदान करने के लिए बाध्य होंगी और उन्होंने जो कहा वह करके दिखा भी दिया। बैठक में आगामी रणनीति पर विचार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कश्यप सन्देश फाउंडर मनोज निषाद ,संपादक राम जी निषाद, उद्योगपति सुनील वर्मा,मिथिलेश राजपूत, वी.बी.वर्मा लोधी महासभा कानपुर अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा रजत राजपूत आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे