कश्यप सन्देश

4 December 2024

ट्रेंडिंग

आदिवासी: सभ्यता के आदि निवासी :बाबू बलदेव सिंह गोंड की कलम से

स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों का पुष्प द्वारा भव्य स्वागत

कानपुर नगर जुलाई 2024 को ग्रीष्मावकाश के उपरांत विद्यालय खुलने पर स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत मंडलायुक्त कानपुर मंडल श्री अमित गुप्ता जी द्वारा कंपोजिट विद्यालय पुराना कानपुर खंड शास्त्री नगर में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर एवं पुष्प देकर स्वागत किया गया।
मंडलयुक्त महोदय द्वारा जीशान भारती पुत्र जितेंद्र भारती का कक्षा 01 में तथा निहारिका भारती पुत्र जितेंद्र भारती का कक्षा 02 में प्रवेश प्रधानाध्यापक के माध्यम से किया गया तथा बच्चों के स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए बच्चों को अक्षत रोली का टीका लगाया एवं पुष्प एवं निशुल्क पुस्तके तथा पाठय सामग्री दी गई मंडलायुक्त महोदय द्वारा एक दिव्यांग बच्चे का भी प्रवेश दिलाया गया तथा दिव्यांग किट बच्चे को भेंट की गई , मंडलायुक्त महोदय द्वारा प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों से एवं शिक्षकों से विभिन्न जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया, मंडलायुक्त महोदय द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर संदेश दिया गया कि वृक्षों को लगाने के साथ-साथ वृक्षों की देखरेख करना भी आवश्यक है, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का संदेश देते हुए सभी बच्चों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया, महोदय द्वारा दिव्यांग बच्चों की पठन-पाठन हेतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शरद जी को निर्देश प्रदान किए कि आसपास के दिव्यांग बच्चों का एडमिशन किया जाए तथा उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रत्येक दिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जाए, महोदय द्वारा सभी शिक्षकों को निर्देश प्रदान किया गया कि विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था दुरुस्त की जाए बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा सभी बच्चों का अधिकार है और शिक्षक उन्हें शिक्षा एवं उचित मार्गदर्शन प्रदान करें, उक्त कार्यक्रम में एडी बेसिक,जिला बेसिक शिक्षा कानपुर नगर अधिकारी श्री सुरजीत कुमार सिंह, जिला समन्वयक अनिरुद्ध सिंह एवं अन्य जिला समन्वयक उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top