मनीष माझी ग्वालियर मध्य प्रदेश की कलम आज पुण्यतिथि पर सादर नमन एक बार बिहार के गहलोर ग्राम में जन्मे बाबा दशरथ मांझी जी के गांव जाना हुआ, उनके पुत्र जी से मिलना हुआ, उनोने पूरी बात बताई किस तरह इतने बड़े पर्वत को स्वय हतोड़े से उनके पिताजी लगातार 22 वर्ष तक तोड़ते रहे, 17 km का रास्ता अब महज 2 km में पूरा हुआ,,उनके जीवन पर भी फिल्म बनी, डायरेक्टर ने खूब पैसा भी कमाया लेकिन उन के परिवार को इतना सहयोग नही किया जितना अवश्यकता थी, ऐसा उनके पुत्र भागीरथ मांझी जी ने बताया थाआज उनकी पुण्यतिथि पर उनकी वीर गाथा को सादर नमन किया गया