कश्यप सन्देश

10 October 2024

ट्रेंडिंग

हरिओम कश्यप को न्याय: भूख हड़ताल के बाद दबंगों से जमीन मुक्त, प्रशासन का त्वरित कदम
महर्षि वेदव्यास के रहस्य और उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाएँ:ए. के. चौधरी की कलम से
कानपुर के नर्वल में पुश्तैनी जमीन पर कब्जे की कोशिश, मछुआरों का आरोप
बलिया के कैथौली गांव में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

पूर्वांचल राज्य की स्थापना: केवट रामधनी बिंद,राष्ट्रीय अध्यक्ष,भाारतीय मानव समाज पार्टी

जौनपुर, 10 सितंबर 2024: भाारतीय मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवट रामधनी बिंद एवं राष्ट्रीय उदय पार्टी, भागीदारी न्याय मोर्चा के सदस्यों ने जौनपुर जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मांग पत्र में निम्नलिखित मुद्दे उठाए गए:

  1. पूर्वांचल राज्य की स्थापना: उत्तर प्रदेश के विशाल आकार के कारण विकास कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होती हैं और अपराधों की घटनाएं जैसे कि हत्या, लूटपाट, बलात्कार बढ़ती जा रही हैं। पार्टी ने पूर्वांचल राज्य की स्थापना की मांग की है, ताकि इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ें और विकास कार्यों को गति मिल सके।
  2. अति पिछड़े समाज की 17 जातियों का विकास: ओबीसी वर्ग के 27% आरक्षण के बावजूद, इनमें से केवल एक या दो जातियों को ही लाभ मिला है, जबकि 17 अति पिछड़ी जातियां आज भी सिर्फ राजनीतिक वोट बैंक बनकर रह गई हैं। भाारतीय मानव समाज पार्टी ने मांग की कि सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू किया जाए, जिससे इन अति पिछड़ी जातियों को समुचित लाभ मिल सके और उनका समग्र विकास हो सके।
  3. सहारा साइन ग्रुप और पल्स जैसी कंपनियों द्वारा धोखाधड़ी: आम जनता ने अपने भविष्य के लिए अपनी गाढ़ी कमाई इन कंपनियों में निवेश की, लेकिन ये कंपनियां जनता का पैसा लेकर भाग गई हैं। पार्टी ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि गरीब जनता का पैसा वापस दिलाया जाए, ताकि उनके जीवन में खुशहाली लौट सके।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अच्छेलाल बिंद, जिला अध्यक्ष जीतलाल निषाद, रामाश्रय बिंद, गौतम बिंद, सुनील बिंद, बबलू बिंद, बबलू पाल, भईया लाल बिंद, राकेश शर्मा सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में इन मांगों को लेकर सरकार से सकारात्मक कदम उठाने की अपील की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top