कश्यप सन्देश

5 December 2024

ट्रेंडिंग

आदिवासी: सभ्यता के आदि निवासी :बाबू बलदेव सिंह गोंड की कलम से

ग्रामीण पत्रकारिता शासन प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम करता है

चन्दौसी (सम्भल) रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पंजीकृत उ.प्र. इकाई जनपद सम्भल के तत्वाधान में श्री बारहसैनी सेवा सदन रामबाग धाम चंदौसी में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव नरेश कुमार सक्सेना, प्रदेश प्रचार मंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा
पत्रकारिता कोई व्यवसाय नहीं है बल्कि यह समाज सेवा है। उन्होंने पत्रकारिता को व्यवसाय ना बनाने की सलाह दी l कहां की ग्रामीण पत्रकारिता शासन प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम करता है और जनता की भलाई के लिए अपनी लेखनी को चलना है l पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा ग्रामीण प्रवेश में पत्रकारों की एक अलग ही अहम भूमिका रहती है जो गर्मी, जाड़ा, वर्षा, में भाग दौड़ करके समाचारों का संकलन करता है। मौजूद संख्या में पत्रकार बंधुओ व संगठन के पदाधिकारी ने ताली बजाकर उनका हौसला अफजाई किया। ग्रामीण अंचल का पत्रकार बहुत ही निर्भीक, निडर, होता है जो समाज में रह रहे दबे कुचले वर्ग को अपने लेखनी के दम पर उजागर करता है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी उत्तराखंड डा.नरेश पाल सिंह, मंडल प्रभारी नरेश कुमार भास्कर ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत अतिथियों का शाल ओढाकर व प्रतीक चिह्न देकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पत्रकार समाज में जागरूक बनकर चेतना जगाने के लिए कलम चलाए।गरीब को उसका हक दिलाने को कलम चलाएं। एसोसिएशन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने एसोसिएशन के कार्य विस्तार,पत्रकारों के साथ किए जा रहे सहयोग व अभी तक की कार्यवाहियों, उत्पीड़नों के संदर्भ में विस्तार से अपनी बात रखी। हर पत्रकार के साथ हुए उत्पीड़न के लिए एसोसिएशन हमेशा धरातल से लेकर उच्च सीमाओं तक साथ देती है। चाहे वह अपने संगठन का सदस्य है अथवा किसी अन्य संगठन का। एसोसिएशन उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर उत्पीड़न में सहयोग और आवाज उठाने में अपनी अहम भूमिका निभाती है।उन्होंने कहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी ने 5 ग्रामीण पत्रकारों की टीम बनाकर संगठन का विस्तार किया।आने वाले समय में यह समूचे भारतवर्ष का विशाल संगठन होगा। उनका कहना था कि आज पत्रकारों के समक्ष अनेक प्रकार की चुनौतियां हैं। जिनका मुकाबला एकजुट होकर ही किया जा सकता है। राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता नरेश कुमार सक्सेना,राष्ट्रीय प्रचार मंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी,उत्तराखंड प्रभारी नरेश पाल सिंह, मंडल अध्यक्ष नरेश कुमार भास्कर ने भी अपने विचार रखे। सम्भल जिलाध्यक्ष मुनीश शर्मा (मनीष ) ने संगठन को मजबूती और जिला इकाई की कार्यशैली पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि किसी भी पत्रकार साथी का शोषण नही होने दिया जायेगा। हम राजनेताओं और अधिकारियों के पक्षधर नहीं है ।पत्रकार हमेशा विपक्ष का काम करता है निष्पक्ष होकर लिखो किसी से डरने की जरूरत नहीं । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन- एक ऐसा संगठन जिसने आज पत्रकार हितों की रक्षा के क्षेत्र में देश में अपनी एक अलग जगह बनाई है और पत्रकारों के हित में 1982 से लगातार प्रयत्नशील हैं |
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथिगण एवम पत्रकार साथियो का आभार व्यक्त किया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ तुमुल विजय शास्त्री ने तथा संचालन सामाजिक कार्यकर्ता लेखाकार डॉ० टी०एस०पाल ने किया। इस दौरान राहुल सक्सेना, पवन कुमार गुप्ता भट्टे वाले,बबलू पाठक,ओम प्रकाश शंखधार, कपिलकांत शर्मा, आदित्य कांत , श्याम मिश्रा , विनोद शर्मा, अंकित कुमार , पंकज शर्मा ,सन्जू यादव , अंशुल गुप्ता ,अर्पित महरोत्रा , डॉ. अजीज उल्ला खाँ,
शिवाकर शर्मा , लक्ष्य शर्मा , निखिल शर्मा , शिवम भारद्वाज , सद्दाम हुसैन हिमालय शर्मा , ऋषि शर्मा सौरभ वाष्णेय , सौरभ मिश्रा , मीनू गुप्ता , सुनील शर्मा , मयंक सक्सेना ,
इफ्कार हुसैन , सलीम अंसारी , फरजन्द वारसी , शिवा सक्सेना , अरविंद गुप्ता , अंशुल सागर , शरद ठाकुर , कौशल वंदेमातरम, मनोज कुमार छुट्टन, मौसम गुप्ता, अनुज वार्ष्णेय अन्नू ,शुभम अग्रवाल,दाताराम भारती ,निशांत शर्मा ,सतीश सिंह, फिरोज आलम, महानन्दन गौतम, गिरीश शर्मा , गौरव कुमार
सुशील शर्मा आदि पत्रकार एवम समजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top