कश्यप सन्देश

6 December 2024

ट्रेंडिंग

समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने भगवती जागरण में लगाई अरदास

कानपुर दक्षिण क्षेत्र स्थित बर्रा दो कानपुर मां भगवती के 12 वें विशाल जागरण एवं भव्य श्रृंगार कनक जागरण समिति की तत्वाधान में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने सुख समृधि की माता के दर पे अरदास लगाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को समिति द्वारा माता की चुनरी पहनाकर व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने समिति को ₹50000 पचास हजार की अनुदान धनराशि मां समिति के पदाधिकारियो को प्रदान की गई। सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने भजन मंडली में आए हुए कलाकारों की सराहना करते हुए उन्हें भी पुरस्कार स्वरूप नगद धनराशि वितरित हौसला अफजाई की गई।भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीत का भक्त जनों ने खूब रसपान किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top