कश्यप सन्देश

24 January 2025

ट्रेंडिंग

शिक्षाविद स्व मास्टर रूप राम वर्मा जी की 93 वीं जयंती पर राम साखा पुस्तक विमोचन व मूर्ति का अनावरण

कानपुर दे सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम सिहुरा ख्वाजा फूल सिकंदरा कानपुर देहात में मास्टर रूप राम वर्मा जी की 93 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से निषाद सभा व उनके सुपुत्र योगेश कुमार वर्मा एडवोकेट बहु अजिला वर्मा पूर्व डिप्टी मेयर कानपुर के तत्वाधान में मनाई गई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद नरेश उत्तम पटेल संग पूर्व विधायक रामकुमार पूर्व सांसद विशंभर प्रसाद निषाद, पूर्व सांसद राजाराम पाल, समाज सेवी शिक्षाविद स्व मास्टर रूप वर्मा व उनकी पत्नी सुखरानी जी की मूर्ति का अनावरण कर उनके श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि व मंच पर विराजमान सम्मानित लोगों का मोतियों की माला एवं अंग वस्त्र पहनकर भव्य स्वागत किया गया तथा रामसखा पुस्तक का विमोचन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि समाजसेवी शिक्षाविद स्वर्गीय रूप राम वर्मा की जन्मस्थली पर उनकी मूर्ति का अनावरण होना उनकी जयंती मनाना और उनके पद चिन्हो पर चलना यह हम सबके लिए एक प्रेरणादायक कार्य है इस सराहनीय कार्य के लिए कि उनके सुपुत्र योगेश वर्मा डिप्टी मेयर अंजिला वर्मा को बधाई देता हूं। अगली कड़ी में पूर्व विधायक रामकुमार ने कहा कि स्व मास्टर रुप राम वर्मा जी ने समाज में शिक्षा की अलख जगाने का कार्य किया इनके उपरांत पूर्व सांसद राजा रामपाल ने कहा अगर डॉ भीमराव अंबेडकर न होते तो हम शिक्षाविद स्वर्गीय रुप राम वर्मा की जयंती कैसे मनाते? क्योंकि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा।तथा पूर्व सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि मास्टर साहब साइकिल से और पैदल चलकर समाज को जगाने का काम करते थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कैलाश नाथ निषाद प्रदेश अध्यक्ष DNT विकास महासंघ राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश एवं प्रदेश मंत्री सहकार भारती एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेशनल एसोसिएशन आफ फिशरमैन ने कहा की मास्टर साहब समाज को शिक्षा के क्षेत्र में जोड़ने का कार्य किया उनसे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के उपरांत इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर महिलाओं पुरुषों आदि बच्चों ने अपने घर परिवार में शिक्षक के क्षेत्र में विस्तार करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय निषाद संघ से श्री रमाकांत निषाद प्रदेश मंत्री जीNAF का माला पहनकर स्वागत योगेश वर्मा ने किया एवं DNT विकास महासंघ इटावा जिला के पदाधिकारीगण सर्व श्याम वीर कठेरिया प्रदेश उपाध्यक्ष जी, दानिश आखवी जी, प्रदेश महामंत्री,शैलेंद्र वर्मा जी , प्रदेश अध्यक्ष विधि अधिवक्ता प्रकोष्ठ शैलेंद्र राजावत जी जिला अध्यक्ष इटावा,शहवार हाजिक एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रूबी देवी राजपूत जी , डॉक्टर सचिन कठेरिया जी आदि पदाधिकारीयों ने स्वागत किया कार्यक्रम में पूर्व विधायक मिथिलेश कटियार जयवीर सिंह निषाद सुनील मांझी प्रहलाद माझी मनोज निषाद मछुआरा कश्यप संदेश के फाउंडर मनोज निषाद रामजी निषाद राज बहादुर धुरिया जितेंद्र सिंह डॉ वीरेंद्र राम प्रसाद रामसखा सुखलाल निषाद राजकुमार निषाद रामपाल सिंह निषाद डॉक्टर कमलेश चंद निषाद डा उमाशंकर निषाद औरैया रामुकर फ़ौजी दीपू सागर एड धीरेदर प्रताप सिंह, देवकली प्रधान छोटेलाल, शिव कुमार चित्रकूट, डा फूलचंद्र निषाद फतेहपुर रेलवे टी टी बृजेश निषाद, सनोज निषाद, विक्रम मल्लाह के सुपुत्र आदि लोग हजारों की संख्या में उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top