



लखनऊ। सुजीत कश्यप ब्यूरो।सहकार भारती का 47 वाँ स्थापना दिवस समारोह लखनऊ स्थित उद्यान निदेशालय सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदय जोशी जी , विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया जी ,पीसीएफ सभापति बाल्मीकि त्रिपाठी , यूपीसीबी सभापति जितेंद्र बहादुर सिंह , प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह , महामंत्री अरविन्द दूबे जी व महिला प्रमुख मीनाक्षी राय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदय जोशी जी व राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया जी के प्रदेश प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। यूपी सी बी के सभापति श्री जितेंद्र बहादुर सिंह जी को अंग वस्त्र साल एवं मोमेंटो बुके देकर स्वागत कैलाश नाथ निषाद प्रदेश मंत्री सहकार भारती ने किया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर उदय जोशी जी एवं श्री दीपक चौरसिया राष्ट्रीय महामंत्री जी को भगवान श्री राम जी का स्मृति चिन्ह मेमोंटो एवं शाल पहनाकर स्वागत किया
स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए डॉ उदय जोशी जी ने कहा कि आज सौभाग्य से स्वामी विवेकानंद जी की जयंती भी है। सहकार भारती का प्रयास है कि सहकारिता क्षेत्र में युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाय जिससे सहकार भारती के कार्यकर्ता राष्ट्र को मजबूत करने के लिए स्वामी विवेकानंद जी के सोच के अनुरूप सहकारिता क्षेत्र में परिवर्तन कर देश के आर्थिक विकास का प्रयास करेंगे।सहकार भारती की धारणा है कि समाज के दलित,शोषित,वंचित वर्ग का आर्थिक विकास करना है तो सहकारिता एक मात्र माध्यम हो सकता है।सहकार भारती अपने उद्वेश्य को लेकर वर्तमान में देश के 28 प्रदेश और 650 जिलों में कार्य कर रही है।
सहकार भारती के संस्थापक श्रद्धेय लक्ष्मणराव इनामदार जी ने सहकारिता क्षेत्र में चिंतन,मनन करने के बाद यह महसूस किया कि सहकारिता बदनाम हो रही है लेकिन सहकारिता का दोष नहीं है।किसी भी सिस्टम में दोष नहीं होता।कार्यवाही करने वालों का दोष होता है।उन्होंने विचार किया कि संस्कारित कार्यकर्ता को सहकारिता क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। समाज का स्थाई आर्थिक विकास से किसी देश का विकास होता है तो समाज के निचले पायदान पर खड़े हर एक व्यक्ति का आर्थिक विकास होता है।
किसानों की आय पैक्स के माध्यम से दुगुनी कैसे हो इसके लिए सहकार भारती के कार्यकर्ता रोड़मैप तैयार कर रही है।उन्होंने कहा कि सहकार भारती के विभिन्न आयामों को मजबूत कर कार्यकर्ताओं को कार्य करना चाहिए।साथ ही उन्होंने संगठन के कार्यपद्धति पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
इस अवसर पर पीसीएफ सभापति बाल्मीकि त्रिपाठी व यूपीसीबी सभापति जितेंद्र बहादुर सिंह ने संबोधित किया।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह ने स्वागत भाषण व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महामंत्री अरविन्द दूबे जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इफको के राज्य विपणन प्रबंधक अभिमन्यु राय,आईटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह प्रमुख कृष्ण कुमार , राष्ट्रीय आवास प्रकोष्ठ प्रमुख मुदित वर्मा,एस एच जी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह प्रमुख तुषार श्रीवास्तव,प्रदेश संगठन प्रमुख कर्मवीर जी,सहसंगठन प्रमुख विजय पांडे,प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र स्वरूप वर्मा , डी पी पाठक, प्रदेश मंत्री सतीश चंद कठेरिया, ओपी शास्त्री,कैलाश निषाद , कोषाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह,प्रदेश संपर्क प्रमुख अशोक शुक्ला,प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक राय,प्रदेश कार्यालय प्रमुख सतीश दीक्षित,विपरण प्रकोष्ठ प्रमुख सुरेन्द्र सिंह चौहान, श्रीकांत तिवारी एडवोकेट, श्रीमती प्रीति सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ,महिला प्रमुख निधि सिंह उन्नाव, जिला अध्यक्ष अमेठी राजू कश्यप मत्स्य पूजक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अभिनव कश्यप ,सहसंयोजक हरबंस सिंह FPO प्रकोष्ठ सहसंयोजक संतोष सिंह पाल लखनऊ विभाग संयोजक रामकुमार दीक्षित,महानगर अध्यक्ष पीयूष मिश्रा,महामंत्री विशाल कपूर, सत्या पाठक,आनंद शुक्ला,संजय श्रीवास्तव,केशव ओझा,महानगर महिला प्रमुख विनीता मौर्या,ऋचाजी, विमला जी, सहित 300 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।