

बेंगलुरु।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कर्नाटक प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ भव्य पूजन और भजन समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवी प्रसाद गुप्ता ने मंगलदीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में कर्नाटक हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार श्री आनंद कृष्ण ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती गीता के साथ देव मंच पर पूजन किया और एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि को गायत्री मंत्र अंकित अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अपर्णा जी ने सरस्वती वंदना, बालिका अनैका ने श्रीराम वंदना, अनीशा जैन ने भक्ति गीत “जिस दिन मेरे प्रभुवर घर आएंगे…” प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। सीताराम शास्त्री ने कन्नड़ भाषा में गणेश वंदना और गोवा प्रदेश प्रभारी गोविंद रवि शंकर ने “हे राम, जग में सांचो तेरो नाम” भजन प्रस्तुत किया।
विशिष्ट अतिथि श्री आनंद कृष्ण ने कहा कि कर्नाटक प्रदेश कार्यालय के शुभारंभ से पत्रकारों की एकता को बल मिलेगा तथा संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने पत्रकारों को विधिक सहायता देने का भी आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि श्री देवी प्रसाद गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि एसोसिएशन का यह कार्यालय दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में पत्रकारों को संगठित करने का केंद्र बनेगा। उन्होंने अपनी कविता की पंक्तियां प्रस्तुत करते हुए कहा—
“कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है।
विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है।”
इस अवसर पर एन.के. अरोड़ा, रामकुमार, श्याम जी, अखिलेश, निर्मल अरोड़ा, शांता कपूर, स्मिता कपूर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदेश अध्यक्ष श्री अतुल कपूर ने किया।