उन्नाव (पुरवा विधानसभा क्षेत्र) – आज वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की 194वीं जयंती पर जनपद उन्नाव के पुरवा विधानसभा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उत्तम चन्द्र राकेश लोधी, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी महासभा एवं पूर्व प्रत्याशी, पुरवा विधानसभा ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश नाथ निषाद, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय निषाद संघ (नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिशरमेन), उत्तर प्रदेश रहे। कार्यक्रम में लोधी महासभा के पदाधिकारियों ने संयोजक उत्तम चन्द्र लोधी एवं के.के. वर्मा का 51 किलो की माला एवं साल पहनाकर भव्य स्वागत किया।
अपने संबोधन में कैलाश नाथ निषाद ने कहा:
“1857 के स्वाधीनता संग्राम में रामगढ़ (मध्य प्रदेश) की रानी अवंतीबाई लोधी जी ने अपने अदम्य साहस और नेतृत्व से ब्रिटिश सत्ता की नींव हिला दी। उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। उनका जीवन केवल पराक्रम की गाथा नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, स्वाधीनता और संघर्ष की अमर प्रेरणा है।”
उन्होंने आगे कहा कि जैसे 1857 में कानपुर सत्ती चौरा घाट पर लोचन निषाद ने 40 नावों में 400 अंग्रेजों को गंगा नदी में डुबोकर मार गिराया, उसी प्रकार लोधी, मल्लाह, केवट, भर, खटीक, पासी आदि जातियों ने आज़ादी की लड़ाई में बड़ा योगदान दिया। लेकिन अंग्रेजों ने इन्हीं जातियों को क्रिमिनल कास्ट घोषित कर दिया।
कैलाश नाथ निषाद ने समाज की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा:
“हमारे पूर्वजों ने आज़ादी के लिए कुर्बानियाँ दीं, पर आज की सरकारें हमारे समाज को केवल वोट बैंक मानती हैं। हक और अधिकार देने का काम नहीं करतीं। हम मांग करते हैं कि विमुक्त जातियों का जाति प्रमाण पत्र तुरंत जारी किया जाए।”
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में लोधी, निषाद, कश्यप समाज की जनसंख्या लगभग 18% है, परंतु राजनीतिक दल हमारी संख्या के अनुसार सत्ता में भागीदारी नहीं देते। उन्नाव जिले में लगभग 6 लाख मतदाता लोधी-निषाद-कश्यप समाज से हैं, जो चार विधानसभाओं – पुरवा, बांगरमऊ, उन्नाव सदर, भगवंतनगर – में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने संकल्प दिलाया:
“जो भी राजनीतिक दल हमारे समाज को टिकट देगा, हम उसका समर्थन कर उसे विजयी बनाएंगे। सत्ता में भागीदारी ही विकास की मास्टर चाबी है। हमें अपने हक अधिकारों के लिए लड़ना ही नहीं, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर छीनकर भी लेना होगा।”
कार्यक्रम में मुख्य रूप से के. वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी अयोध्या प्रसाद निषाद, प्रधान इंजीनियर सचिन राजपूत, जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद वर्मा, राम किशोर मिश्रा, विनोद सिंह लोधी सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।