
कानपुर मोती झील कार्यालय सहित अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा नेता श्री जीत प्रताप सिंह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दर्जन भर से अधिक स्थानों पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।
उन्होंने विष्णुपुरी, रतनपुर, क्षेत्रीय कार्यालय, नौबस्ता बंबा, नौबस्ता टेम्पो स्टैंड, अर्रा-8, कर्राही, अकबरपुर मांती माती, जुगराजपुर, शिवली, कल्याणपुर, डिप्टी पड़ाव, शास्त्रीनगर और पनकी सहित कई स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर स्थानीय नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।

अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता में हमारे महान क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व बलिदान देकर देश को आज़ाद कराया। आज हम सबका कर्तव्य है कि उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र को और अधिक सशक्त और समृद्ध बनाएं।
उन्होंने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा – “अमर शहीदों के बलिदान को हम सदैव स्मरण करेंगे, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

