
कानपुर। अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के कल्याणपुर सहित मैथा, शाहपुर, लालपुर, भैरमपुर, गोपालपुर, कुशलपुर, जामू, दहेली, कठारा, मझवान, हाथीगांव, महोली, सिंहपुर, मर्दानपुर, गंभीरपुर, हरदयपुर, मकड़ीखेड़ा, रतनपुरा, गंगागंज, विष्णुपुरी, नवाबगंज, शिवली, महाराजपुर आदि स्थानों पर आयोजित गणेश महोत्सव कार्यक्रमों एवं भंडारों में भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने शिरकत की।


उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी।


कार्यक्रमों में उनके साथ कमल तिवारी, ओम द्विवेदी, तरुण खन्ना, शशिराज सिंह, अजय भदौरिया, शिवा ठाकुर, आकाश दुबे, अंकित कैथल और सौरभ गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।