
खैराबाद (सीतापुर), 9 नवम्बर 2025।
खैराबाद नगर की तैलीक समाज कल्याण सेवा समिति का निर्वाचन आज सुसंपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से कुलदीप जयसवाल को नगर अध्यक्ष चुना गया।
निर्वाचन प्रक्रिया संरक्षक मंडल एवं नगर कार्यकारिणी की देखरेख में विधिवत सम्पन्न हुई। तैलीक समाज के हितों में अब तक किए गए कार्यों और उनकी सक्रिय भूमिका को देखते हुए कुलदीप जयसवाल को निर्विरोध अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

अध्यक्ष पद ग्रहण करने के उपरांत श्री जयसवाल ने कहा कि तैलीक वर्ग के प्रत्येक सदस्य के सम्मान और उत्थान के लिए मैं पूर्ण निष्ठा से कार्य करूंगा। संगठन को मजबूत बनाना और समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक उसकी पहुँच सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर संरक्षक मंडल के सदस्यों जगदीश जयसवाल, सियाराम जयसवाल, राधेश्याम गुप्ता, सुरती जयसवाल, निवर्तमान अध्यक्ष संतोष जायसवाल, उमेश जायसवाल (सभासद), उमेश जायसवाल (पूर्व सभासद), मुकेश, विनय, रवि, विजय, ब्रजेश, रामकिशोर, अंकित, संजय, जगदीश, गुड्डू, प्रमोद, मनोज, राजेश, अयोध्या प्रसाद, निर्दोष, दिलीप जयसवाल सहित तैलीक समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कुलदीप जयसवाल को अध्यक्ष बनने पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता “बबलू”, केसरिया हिंदू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा, खैराबाद बाथम वैश्य सभा के अध्यक्ष वीरू गुप्ता, संदीप गुप्ता, संदीप मिश्रा, नवनीत दीक्षित, विमल गुप्ता, अर्पित सिंह, निलय मिश्र, आशुतोष शुक्ला, अवधेश जायसवाल सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों ने शुभकामनाएँ और बधाई दी।

