
कानपुर।
सेवा समर्पण संस्थान द्वारा कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र स्थित बिरसा मुंडा बनवासी छात्रावास में अध्ययनरत छात्रों को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर एवं जैकेट का वितरण किया गया। गरम वस्त्र प्राप्त कर छात्रों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
इस अवसर पर जानकारी दी गई कि वनवासी कल्याण आश्रम का 73वाँ स्थापना दिवस आगामी 26 दिसम्बर (शुक्रवार) को कानपुर विश्वविद्यालय परिसर में सायं 3 बजे से 5 बजे तक मनाया जाएगा।
कार्यक्रम के उपरांत सेवा समर्पण संस्थान के अध्यक्ष हीरालाल खत्री का 72वाँ जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दीं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साऊथ मंत्री अवधेश मिश्रा, एड.राजू कश्यप, राजनारायण तिवारी, राकेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।


