कश्यप सन्देश

30 December 2025

ट्रेंडिंग

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई स्मृति सम्मेलन का आयोजन

मनीष कुमार धुरिया
जिला संवाददाता, सीतापुर

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में विधानसभा स्तरीय सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मिश्रिख एवं सेवता विधानसभा क्षेत्रों में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किए गए।
मिश्रिख विधानसभा में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री एवं अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी नीरज सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की।
मुख्य अतिथि संजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेई केवल भाजपा ही नहीं, बल्कि पूरे भारत की धरोहर थे। उनके नेतृत्व में देश ने परमाणु शक्ति के रूप में विश्व पटल पर अपनी मजबूत पहचान बनाई। पोखरण परमाणु परीक्षण, अंत्योदय की भावना से प्रेरित जनकल्याणकारी योजनाएँ और राष्ट्रहित में लिए गए साहसिक निर्णय उनके दूरदर्शी नेतृत्व का प्रमाण हैं।
जिला प्रभारी नीरज सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का जीवन एक सेवा-ग्रंथ के समान है। उनकी राजनीति में सुचिता, वाक्पटुता और निडरता ऐसी थी कि उनके विरोधी भी उनके व्यक्तित्व के कायल थे। उन्होंने राष्ट्र निर्माण की जो नींव रखी, उसी पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवन वृत्त और राष्ट्र सेवा में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। सम्मेलन में रोहित सिंह, नैमिष, रतन तिवारी, अजय भार्गव, सीमा भार्गव सहित पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं, सेवता विधानसभा में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’ उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी मौजूद रहे।
राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने अपने उद्बोधन में अटल बिहारी वाजपेई के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को याद किया। विधायक ज्ञान तिवारी ने अटल जी की कर्मभूमि लखनऊ तथा प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान प्रारंभ की गई ऐतिहासिक योजनाओं—सर्व शिक्षा अभियान, स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क योजना एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना—पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रवासी सुधाकर शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top