कश्यप सन्देश

11 January 2026

ट्रेंडिंग

राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं की समीक्षा की

कानपुर नगर | 06 जनवरी 2026
उत्तर प्रदेश सरकार के मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, नरेन्द्र कश्यप ने जनपद कानपुर नगर भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस में कानपुर मण्डल की मण्डलीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मण्डल के अंतर्गत आने वाले सभी 06 जनपदों के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की समीक्षा
बैठक में दिव्यांग पेंशन योजना, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना, दुकान संचालन एवं निर्माण योजना, शादी-विवाह अनुदान योजना तथा विभागीय विद्यालयों की विस्तृत समीक्षा की गई।
मा० मंत्री जी ने निर्देश दिए कि सभी कल्याणकारी योजनाओं पर त्वरित एवं पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि दिव्यांगजनों को समय से लाभ प्राप्त हो सके। पेंशन से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अतिरिक्त राज्य निधि योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजन हेतु प्रस्ताव भेजने तथा बचपन डे-केयर, समेकित विद्यालय जैसी संस्थाओं के संचालन में सुधार के लिए नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा
अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) हेतु संचालित शादी अनुदान योजना, पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, ओ-लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना तथा छात्रावास योजना की समीक्षा की गई।
मा० मंत्री जी ने निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में शादी अनुदान योजना के अंतर्गत आवंटित धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
साथ ही जानकारी दी गई कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को 20 से 25 जनवरी 2026 के मध्य मा० मुख्यमंत्री जी के करकमलों द्वारा छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा।
उपस्थित अधिकारी
बैठक में उप निदेशक रामधारी यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बीरपाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम सहित कानपुर नगर एवं मण्डल के समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top