कश्यप सन्देश

9 May 2025

ट्रेंडिंग

राज्य स्तरीय निषाद जागरूकता महासम्मेलन 14 जून 2025 को पटना में आयोजित होगा
उत्तर प्रदेश मेंउठने लगी पूर्व सांसद फूलन देवी हत्या की CBI जांच की मांग  – मनोज निषाद प्रदेश अध्यक्ष(यू.NAF)
पटना में 14 जून को राज्य स्तरीय निषाद जागरूकता महासम्मेलन, नौ सूत्रीय मांगों को लेकर होगा आयोजन
फूलन देवी की हत्या की CBI जांच की मांग को लेकर गृह मंत्री को भेजा गया पत्र

समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा लावारिस शवों हेतु सर्वधर्म प्रार्थना सभा व श्रद्धांजलि समारोह

कानपुर गांधी प्रतिमा स्थल फूल बाग में यह एक अत्यंत सराहनीय और मानवीय कार्य है जो समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। लावारिस शवों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कराना न केवल धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मानवीय करुणा और इंसानियत की मिसाल भी प्रस्तुत करता है।

धनीराम पैंथर और उनकी समिति ने 2009 से अब तक 16,000 से अधिक लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर एक प्रेरणादायक कार्य किया है। इस पहल में सभी धर्मों के लोगों की भागीदारी यह दर्शाती है कि इंसानियत किसी धर्म-जाति की सीमाओं में बंधी नहीं होती।

ऐसे संगठनों को समर्थन और सहयोग मिलना चाहिए ताकि वे आगे भी इस तरह के पुण्य कार्य कर सकें। इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल सभी लोगों ने समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता और कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया है। इस अवसर पर पूरी विधायक सतीश निगम धनीराम पैंथर छोटू पैंथर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि समारोह आए हुए आगंतुकों व गढ़मन्यु द्वारा मोमबत्ती जलाकर वह पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top